लंदन: लंदन में जलवायु परिवर्तन को लेकर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आये और जमकर प्रदर्शन किया. उनका विरोध है कि सरकार ने इसके लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं.
आपको बता दें कि सरकार के पास जलवायु परिवर्तन आपातकाल की घोषणा करने का अभियान है. पर्यावरणवादी संगठनों का कहना है कि बढ़ते तापमान की वजह से हो रहे जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सरकार ने कोई ठोस क़दम नहीं उठाए हैं.
लंदन में जारी जलवायु परिवर्तन प्रदर्शनों के दौरान करीब 831 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें:ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूस के बीच सांठगांठ का कोई सबूत नहीं : अटार्नी जनरल
एक पूर्व पुलिस ने कहा कि वह गिरफ्तार किए जाने की प्रतीक्षा कर रहे जलवायु प्रदर्शनकारियों के बीच होने की कभी उम्मीद नहीं करता था, उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि आने वाले हफ्तों में प्रदर्शन जारी रहेगा. पूर्व मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिटेक्टिव सार्जेंट जॉन कुरेन ने कहा कि उन्हें जनता और पुलिस के प्रति सहानुभूति है, लेकिन अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो वह बहुत देर हो जाएगी.
पढ़ें: श्रीलंका हमले: दुनियाभर की मशहूर हस्तियों ने हमले की निंदा की
उन्होंने कहा, 'मुझे कभी भी यहां खड़े होने की उम्मीद नहीं थी, गिरफ्तार होने का इंतजार था, मेंने कभी ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी.स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में सोमवार को कुल 831 गिरफ्तारियां की गई हैं. उन्होंने ओल्ड पैलेस यार्ड में रहने और वाटरलू ब्रिज सहित अन्य साइटों को छोड़ने की अनुमति दी.