लंदनः इंग्लैंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण मार्च से बंद पड़े स्कूल और कॉलेज मंगलवार को दोबारा खुल गए तथा मास्क पहने हजारों बच्चे और युवा स्कूलों व कॉलेजों में अपनी कक्षाओं में शामिल हुए.
छात्रों को अपनी कक्षाओं से पहले स्कूलों के बाहर कतार में खड़े देखा गया. कोविड-19 पर काबू के लिए नए नियम लागू किए गए हैं.
शिक्षा विभाग ने पहले कहा था कि छात्र नियंत्रण की प्रणाली के साथ स्कूल लौटेंगे, ताकि छात्रों, शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों के बीच सीधे सम्पर्क को कम किया जाए तथा सामाजिक दूरी बनाई जा सके.
स्कूल और कॉलेजों में सार्वजनिक क्षेत्रों और गलियारों में चेहरे को ढंकना आवश्यक होगा.
ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री गैविन विलियम्सन ने कहा कि देश भर में स्कूल फिर से खुलने लगे हैं. कई लोगों के लिए आज स्कूल वर्ष का पहला दिन होगा, वहीं हजारों बच्चे एक बार फिर स्कूल जाएंगे.
मंत्री ने कहा कि मैं पिछले कुछ महीनों की चुनौतियों को कम नहीं आंक रहा लेकिन, मुझे पता है कि बच्चों के लिए स्कूल वापस लौटना कितना जरूरी है. केवल उनकी शिक्षा के लिए नहीं बल्कि उनके विकास एवं कल्याण के लिए भी.
ज्यादातर बच्चे 23 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद पांच महीने से अधिक समय तक पूर्णकालिक शिक्षा से बाहर रहे हैं. एक 'ब्रिटिश मेडिकल जर्नल' के अध्ययन मे कहा गया कि बच्चों के लिए कोविड-19 के कारण गंभीर बीमारी का खतरा कम हो गया है.
पिछले हफ्ते नेशनल एसोसिएशन ऑफ हेड टीचर्स ने एक सर्वेक्षण के निष्कर्षों को प्रकाशित किया कि 97 प्रतिशत स्कूलों ने सभी विद्यार्थियों का पूर्णकालिक स्वागत करने की योजना बनाई है और सुरक्षा उपाय किए जाएंगे.
इससे पहले पिछले सप्ताह लीसेस्टरशायर में स्कूल फिर से खुल गए थे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यह देखने के लिए दौरा भी किया कि बीमारी के प्रसार के जोखिम को कम करने के लिए क्या व्यावहारिक कदम उठाए जा रहे हैं.
सरकार ने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए साइकिल या स्कूटर का इस्तेमाल करने के बारे में प्रोत्साहित किया जा रहा है. साथ ही सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपाय के तौर पर स्थानीय परिवहन अधिकारियों को अतिरिक्त 40 मिलियन पाउंड की सहायता दी है ताकि स्कूल से घर तक के लिए की परिवहन सेवाएं बढ़ाई जा सकें और सार्वजनिक परिवहन पर दबाव कम किया जा सके.
यह भी पढ़ें - सिर्फ छह सप्ताह में तैयार हो सकती है ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन