मास्को : रूस में एक छोटे यात्री विमान ने शुक्रवार को एक इंजन फेल होने के बाद साइबेरिया इलाके में आपात लैंडिंग की. आपातकालीन सेवा से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि विमान में सवार 18 यात्री और चालक दल के सदस्यों में से किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी साइबेरिया के टोम्स्क क्षेत्र में उड़ान भरने के बाद एएन-28 विमान लापता हो गया. राहत अभियान में शामिल हेलीकॉप्टरों ने एक खेत में विमान को देखा. विमान अपने पहियों पर उतरा था लेकिन फिर पलट गया. मौके से लिये गए एक वीडियो में विमान पलटा हुआ नजर आ रहा था.
उन्होंने बताया कि यात्री और चालक दल के सदस्यों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और उन्हें हेलीकॉप्टरों के जरिये टोम्स्क ले जाया गया. अधिकारियों ने शुरू में विमान में 17 लोगों के होने की बात कही थी जिसे बाद में अद्यतन कर 19 बताया गया हालांकि एक बार फिर इसे संशोधित कर 18 का आंकड़ा दिया गया.
रूसी मीडिया की खबरों में कहा गया कि विमान के दो इंजनों में से एक के खराब होने के बाद चालक दल ने आपात लैंडिंग की.
एएन-28 सोवियत डिजाइन वाला टर्बोप्रॉप विमान है जो छोटी दूरी की उड़ान के लिये इस्तेमाल किया जाता है. रूस और कुछ अन्य देशों में कई बजट एयरलाइंस द्वारा इनका इस्तेमाल किया जाता है.
(पीटीआई-भाषा)