ETV Bharat / international

विमान का इंजन फेल होने के बाद भी पायलट ने कराई सुरक्षित लैंडिंग - यात्री विमान

रूस के साइबेरिया में लापता हुए एक यात्री विमान का पता चल गया है. विमान के सभी 19 यात्रियों के अलावा चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. रूस के अधिकारियों ने बताया कि पायलट विमान की सकुशल आपात लैंडिंग कराने में सफल रहा.

russian-passenger-plane-missing
russian-passenger-plane-missing
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 12:27 PM IST

मास्को : रूस में एक छोटे यात्री विमान ने शुक्रवार को एक इंजन फेल होने के बाद साइबेरिया इलाके में आपात लैंडिंग की. आपातकालीन सेवा से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि विमान में सवार 18 यात्री और चालक दल के सदस्यों में से किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी साइबेरिया के टोम्स्क क्षेत्र में उड़ान भरने के बाद एएन-28 विमान लापता हो गया. राहत अभियान में शामिल हेलीकॉप्टरों ने एक खेत में विमान को देखा. विमान अपने पहियों पर उतरा था लेकिन फिर पलट गया. मौके से लिये गए एक वीडियो में विमान पलटा हुआ नजर आ रहा था.

उन्होंने बताया कि यात्री और चालक दल के सदस्यों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और उन्हें हेलीकॉप्टरों के जरिये टोम्स्क ले जाया गया. अधिकारियों ने शुरू में विमान में 17 लोगों के होने की बात कही थी जिसे बाद में अद्यतन कर 19 बताया गया हालांकि एक बार फिर इसे संशोधित कर 18 का आंकड़ा दिया गया.

रूसी मीडिया की खबरों में कहा गया कि विमान के दो इंजनों में से एक के खराब होने के बाद चालक दल ने आपात लैंडिंग की.

एएन-28 सोवियत डिजाइन वाला टर्बोप्रॉप विमान है जो छोटी दूरी की उड़ान के लिये इस्तेमाल किया जाता है. रूस और कुछ अन्य देशों में कई बजट एयरलाइंस द्वारा इनका इस्तेमाल किया जाता है.

(पीटीआई-भाषा)

मास्को : रूस में एक छोटे यात्री विमान ने शुक्रवार को एक इंजन फेल होने के बाद साइबेरिया इलाके में आपात लैंडिंग की. आपातकालीन सेवा से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि विमान में सवार 18 यात्री और चालक दल के सदस्यों में से किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी साइबेरिया के टोम्स्क क्षेत्र में उड़ान भरने के बाद एएन-28 विमान लापता हो गया. राहत अभियान में शामिल हेलीकॉप्टरों ने एक खेत में विमान को देखा. विमान अपने पहियों पर उतरा था लेकिन फिर पलट गया. मौके से लिये गए एक वीडियो में विमान पलटा हुआ नजर आ रहा था.

उन्होंने बताया कि यात्री और चालक दल के सदस्यों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और उन्हें हेलीकॉप्टरों के जरिये टोम्स्क ले जाया गया. अधिकारियों ने शुरू में विमान में 17 लोगों के होने की बात कही थी जिसे बाद में अद्यतन कर 19 बताया गया हालांकि एक बार फिर इसे संशोधित कर 18 का आंकड़ा दिया गया.

रूसी मीडिया की खबरों में कहा गया कि विमान के दो इंजनों में से एक के खराब होने के बाद चालक दल ने आपात लैंडिंग की.

एएन-28 सोवियत डिजाइन वाला टर्बोप्रॉप विमान है जो छोटी दूरी की उड़ान के लिये इस्तेमाल किया जाता है. रूस और कुछ अन्य देशों में कई बजट एयरलाइंस द्वारा इनका इस्तेमाल किया जाता है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 17, 2021, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.