ETV Bharat / international

रूस ने कीव में टीवी टावर पर किया हमला, पांच की मौत

यूक्रेन की राजधानी में टीवी टावर पर रूस के हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं.

russian-strike-on-kyiv-tv-tower
कीव में टीवी टावर हमला
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 10:46 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 11:06 PM IST

कीव : यूक्रेन की राजधानी में एक टीवी टावर पर हमला किया गया है. यूक्रेन की आपात एजेंसी ने बताया कि कीव के टीवी टावर पर रूस के हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. देश की संसद ने यह जानकारी देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें टावर के आसपास धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. स्थानीय मीडिया ने कई विस्फोट होने की खबर दी है. साथ ही यह भी बताया है कि हमले के तुरंत बाद से टीवी चैनलों का प्रसारण बंद हो गया है.

वहीं, रूस-यूक्रेन संकट में अब तक पांच हजार से अधिक रूसी सैनिक बंधक बना लिये गए हैं या फिर मारे गए हैं. विभिन्न पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने यह अनुमान लगाया है. अधिकारी ने कहा कि यूक्रेनी बलों ने बड़ी संख्या में रूसी विमानों, टैंकों और कुछ रक्षा प्रणालियों को मार गिराया है.

खुफिया अधिकारी ने कहा कि रूसी बलों ने उत्तरी कीव, पूर्वी शहर खारकीव और उत्तरी शहर चेर्नीहिव में तोपों से हमले तेज कर दिये हैं. साथ ही बीते 48 घंटे में उसने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया है. अधिकारी के नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा कि रूसी सेनाएं पूर्व में डोनबास क्षेत्र में घिर गई हैं, जहां बीते आठ साल से यूक्रेनी सेनाएं रूसी समर्थित अलगाववादियों से लड़ रही हैं.

(पीटीआई-भाषा)

कीव : यूक्रेन की राजधानी में एक टीवी टावर पर हमला किया गया है. यूक्रेन की आपात एजेंसी ने बताया कि कीव के टीवी टावर पर रूस के हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. देश की संसद ने यह जानकारी देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें टावर के आसपास धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. स्थानीय मीडिया ने कई विस्फोट होने की खबर दी है. साथ ही यह भी बताया है कि हमले के तुरंत बाद से टीवी चैनलों का प्रसारण बंद हो गया है.

वहीं, रूस-यूक्रेन संकट में अब तक पांच हजार से अधिक रूसी सैनिक बंधक बना लिये गए हैं या फिर मारे गए हैं. विभिन्न पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने यह अनुमान लगाया है. अधिकारी ने कहा कि यूक्रेनी बलों ने बड़ी संख्या में रूसी विमानों, टैंकों और कुछ रक्षा प्रणालियों को मार गिराया है.

खुफिया अधिकारी ने कहा कि रूसी बलों ने उत्तरी कीव, पूर्वी शहर खारकीव और उत्तरी शहर चेर्नीहिव में तोपों से हमले तेज कर दिये हैं. साथ ही बीते 48 घंटे में उसने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया है. अधिकारी के नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा कि रूसी सेनाएं पूर्व में डोनबास क्षेत्र में घिर गई हैं, जहां बीते आठ साल से यूक्रेनी सेनाएं रूसी समर्थित अलगाववादियों से लड़ रही हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 1, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.