मॉस्को: रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि रूस ने मास्को के नोवाया जेमल्या द्वीपसमूह में S -400 मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात की है, क्योंकि मॉस्को आर्कटिक में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है.
जल सेना ने कहा है कि द्वीपसमूह के दक्षिणी यजीनी द्वीप पर तैनात उत्तरी सैन्य दल सतह से हवा में मार करने वाली रेजिमेंट पूरी तरह से नए S -400 सिस्टम से लैस है.
यह सेन्य दल पहले एस -300 सिस्टम, मिसाइल के पिछले संस्करण से लैस था.
बता दें कि S-400 दुनिया की सबसे एडवांस मिसाइल रक्षा प्रणालियों में से एक है और यह 400 किलोमीटर तक दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर सकती है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में रूस ने आर्कटिक में अपने सैन्य ढांचे को काफी एडवांस किया है. रूस ने S-400 के साथ नोवाया जेमल्या दीप समूह में सुरक्षा बलों के साथ साथ फ्रांज जोसेफ लैंड, न्यू साइबेरियाई द्वीप समूह और कई अन्य स्थानों पर सैनिकों को तैनात किया है.
पढ़ें- फ्रांस: येलो-वेस्ट प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, आंसू गैस के गोले दागे
रूस ने आर्कटिक में अत्यिधिक खनिज और सामरिक के इसको प्राथमिकता देने का फैसला किया है.