जिनेवा : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि वह और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तनाव कम करने के प्रयासों के तहत अपने राजदूतों को वापस उनके पदों पर भेजने के लिए सहमत हुए हैं.
जिनेवा में बाइडेन के साथ बुधवार को शिखर वार्ता के बाद पुतिन ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. दोनों देशों के बीच तनाव में वृद्धि के बाद दूतावासों में कर्मियों की कटौती की गई थी.
अमेरिका में रूसी राजदूत अनातोली एंटोनोव को करीब तीन महीने पहले वाशिंगटन से वापस बुला लिया गया था जब बाइडेन ने पुतिन को हत्यारा कहा था. रूस में अमेरिकी राजदूत जॉन सुलिवन ने करीब दो महीना पहले मास्को छोड़ दिया था.
इस अवसर पर बाइडन ने कहा कि दो महान शक्तियों ने उम्मीद से काफी पहले यह वार्ता संपन्न कर ली.
बैठक पहले छोटे सत्र में हुई और फिर बड़ी बैठक हुई जिसमें दोनों पक्षों से और अधिक अधिकारी शामिल हुए तथा फिर यह 65 मिनट तक और चली. यह सत्र दो हिस्सों में होना था, लेकिन दूसरे हिस्से के बिना ही संपन्न हो गया.
पढ़ें :- बाइडेन-पुतिन की बहुप्रतीक्षित बैठक खत्म, दोनों देशों के विदेश मंत्री रहे मौजूद
दोनों पक्षों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि बैठक चार से पांच घंटे चलेगी, लेकिन यह तीन घंटे से कम समय ही चली.
पुतिन और बाइडन के शिखर सम्मेलन से रवाना होने से पहले अलग-अलग संवाददाता सम्मेलन किए जाने का कार्यक्रम है.
यह बैठक ऐसे समय हुई जब दोनों नेताओं ने कहा कि उनके देशों के बीच संबंध अब तक के निम्नतम स्तर पर हैं.
बैठक शुरू होने से पहले दोनों नेता कुछ समय के लिए मीडिया के समक्ष आए और इसे दो महान शक्तियों के बीच की बैठक करार दिया तथा कहा कि आमने-सामने की बैठक हमेशा बेहतर होती है.