ETV Bharat / international

अल्बानिया में भूकम्प से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हुई : रक्षा मंत्रालय - rescue effort in albania

अल्बानिया में विनाशकारी भूकम्प के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मलबे से 10 और शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 तक पहुंच गई है.

ETV BHARAT
अल्बानिया में भूकंप से हुई तबाही
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 6:33 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 8:12 PM IST

तिराना : अल्बानिया में एक शक्तिशाली भूकम्प से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रात में बचाव अभियान के दौरान मलबे में से 10 और शव निकाले गए. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है जबकि 650 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

गौरतलब है कि बाल्कन राज्य में मंगलवार को 6.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकम्प आया था, जिसमें कई इमारतें जमीदोज हो गई थीं.

अधिकारियों ने कहा कि राजधानी डुरेस के पश्चिम में 33 किलोमीटर (20 मील) के बंदरगाह के पास के शहर तिराना में खोज और बचाव अभियान जारी रहा, जहां रातभर में तीन शव बरामद किए गए.

हालांकि पास के थुमाने कस्बे में खोज बंद कर दी गई , यहां रात भर चले खोज कार्य में 6 शव बरामद हुए. इलाके की पूरी तरह जांच कर लेने के बाद अब वहां पर किसी और के दबे होने की कोई गुंजाइश नहीं है.

अल्बानिया में भूकम्प के बाद राहत व बचाव कार्य जारी.

इटली की यूएसएआर (शहरी खोज और बचाव) की विशेशज्ञ टीम डुरेस में ढही चार मंजिला इमारत से लोगों को बाहर निकाले की कोशिश कर रही थी.

पढ़ें- फ्रांस ने चीन से शिनजियांग में नजरबंदी शिविरों को बंद करने को कहा

रेस्क्यू टीम कहना था कि वह मलबे में दबे तीन बच्चों, दो महिलाओं औऱ एक पुरुष की तलाश कर रहे थे.

फायर फाइटर अधिकारियों के अनुसार, डुरेस-ए-शिजाक के क्षेत्रों में लोगों की मदद करने के लिए 175 इटालियन फायर फाइटर को अल्बानिया में भेजा गया है.

बता दें कि मंगलवार की सुबह आए पहले भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 थी और इसके बाद 5.0 से ऊपर के परिमाण वाले कई आफ्टरशॉक सहित सैकड़ों आफ्टरशॉक आ चुके हैं, जिनकी वजह से बचाव कार्य और मुश्किल हो गया.

भूकम्प के बाद अन्य यूरोपीय देशों ने खोज प्रयासों में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. इन देशों के विशेष बचाव दल उपकरणों, खोजी कुत्तों और आपातकालीन आपूर्ति के साथ अल्बानिया में पहुंच रहे हैं.

तिराना : अल्बानिया में एक शक्तिशाली भूकम्प से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रात में बचाव अभियान के दौरान मलबे में से 10 और शव निकाले गए. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है जबकि 650 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

गौरतलब है कि बाल्कन राज्य में मंगलवार को 6.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकम्प आया था, जिसमें कई इमारतें जमीदोज हो गई थीं.

अधिकारियों ने कहा कि राजधानी डुरेस के पश्चिम में 33 किलोमीटर (20 मील) के बंदरगाह के पास के शहर तिराना में खोज और बचाव अभियान जारी रहा, जहां रातभर में तीन शव बरामद किए गए.

हालांकि पास के थुमाने कस्बे में खोज बंद कर दी गई , यहां रात भर चले खोज कार्य में 6 शव बरामद हुए. इलाके की पूरी तरह जांच कर लेने के बाद अब वहां पर किसी और के दबे होने की कोई गुंजाइश नहीं है.

अल्बानिया में भूकम्प के बाद राहत व बचाव कार्य जारी.

इटली की यूएसएआर (शहरी खोज और बचाव) की विशेशज्ञ टीम डुरेस में ढही चार मंजिला इमारत से लोगों को बाहर निकाले की कोशिश कर रही थी.

पढ़ें- फ्रांस ने चीन से शिनजियांग में नजरबंदी शिविरों को बंद करने को कहा

रेस्क्यू टीम कहना था कि वह मलबे में दबे तीन बच्चों, दो महिलाओं औऱ एक पुरुष की तलाश कर रहे थे.

फायर फाइटर अधिकारियों के अनुसार, डुरेस-ए-शिजाक के क्षेत्रों में लोगों की मदद करने के लिए 175 इटालियन फायर फाइटर को अल्बानिया में भेजा गया है.

बता दें कि मंगलवार की सुबह आए पहले भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 थी और इसके बाद 5.0 से ऊपर के परिमाण वाले कई आफ्टरशॉक सहित सैकड़ों आफ्टरशॉक आ चुके हैं, जिनकी वजह से बचाव कार्य और मुश्किल हो गया.

भूकम्प के बाद अन्य यूरोपीय देशों ने खोज प्रयासों में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. इन देशों के विशेष बचाव दल उपकरणों, खोजी कुत्तों और आपातकालीन आपूर्ति के साथ अल्बानिया में पहुंच रहे हैं.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 16:43 HRS IST




             
  • अल्बानिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हुई : रक्षा मंत्रालय



तिराना, 28 नवंबर (एएफपी) अल्बानिया में एक शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 40 हो गईं।



रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मलबे में से 10 और शवों को निकाला गया है।



मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रात में तलाश अभियान के दौरान मलबे में से 10 और शव निकले। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।



बाल्कन राज्य में मंगलवार को 6.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था जिसमें कई इमारतें जमीदोज़ हो गई थी।



एएफपी नोमान पवनेश पवनेश 2811 1640 तिराना





---







STORYLINE:



Hopes were fading Thursday of finding anyone else alive beneath the rubble of collapsed buildings in Albania two days after a deadly quake struck the country's Adriatic coast, with the death toll increasing to 40 after more bodies were pulled from the ruins.



Authorities said search and rescue operations continued in the port city of Durres, 33 kilometres (20 miles) west of the capital Tirana, where three bodies were recovered overnight.



Searching had stopped however in the nearby town of Thumane, where no more people were believed to be buried in collapsed apartment buildings after six bodies were recovered from the rubble overnight.



Teams of the Usar (Urban Search And Rescue) specialized units of Italian firefighters were working in Durres where a four-story building collapsed.



The Urban search and rescue teams says they are looking for three children, two women and one man.



175 Italian firefighters went to Albania to help the population in the areas of Durres e Shijak, according to the firefighter authorities.  



More than 650 people were injured in the 6.4-magnitude earthquake that struck before dawn Tuesday and has been followed by hundreds of aftershocks, including several with magnitudes of above 5.0, which have complicated rescue efforts.



Rescue crews with specialised equipment, sniffer dogs and emergency supplies have flooded into the country from neighbouring countries and other European nations to help in the search efforts.


Conclusion:
Last Updated : Nov 28, 2019, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.