मॉस्को : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मॉस्को में अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात नहीं करेंगे. बता दें, इससे पहले चीनी समाचार ने दावा किया था कि चीनी रक्षा मंत्री फेंग आज मॉस्को में राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे. भारत ने चीन की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है.
आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत जीत की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर सैन्य परेड में शिरकत करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर मॉस्को पहुंचे हैं. वहीं चीनी रक्षामंत्री वेई फेंगे का भी परेड में हिस्सा लेने की संभावना है.
इसी बीच चीनी मिडिया की एक खबर में कहा गया कि वेई और सिंह मॉस्को के समारोह में हिस्सा ले रहे हैं और पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव को लेकर दोनों के बीच मुलाकात की संभावना है. इस रिपोर्ट को भारत ने खारिज कर दिया है.
पढे़ं : सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ
गौर हो कि रक्षा मंत्री का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है. अधिकारियों ने कहा कि चीन के साथ सीमा पर गतिरोध चल रहा है लेकिन सिंह रूस के साथ भारत के दशकों पुराने सैन्य संबंधों के कारण दौरे पर गए हैं.
आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत 19 भारतीय सैनिकों को जान गंवानी पड़ी थी.