लंदन : बकिंघम पैलेस में एक शाही सहयोगी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बकिंघम पैलेस छोड़ दिया है और उन्हें विंडसर कैसल ले जाया गया है.
गौरतलब है कि 93 वर्षीय महारानी गुरुवार को विंडसर कैसल में अनिश्चितकाल के लिए शिफ्ट हो गई हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक बकिंघम पैलेस में प्रस्तावित पार्टियां रद कर दी गई हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय स्वस्थ्य और सुरक्षित हैं. पैलेस में करीब 500 लोगों का स्टॉफ है, वहीं विंडसर में 100 और सेंड्रिंघम में दर्जनभर लोग हैं.
पैलेस की मई और जून में होने वाली गार्डन पार्टियां रद या स्थगित हो गई हैं. इनमें 30 हजार मेहमानों के हिस्सा लेने का अनुमान था.
रिपोर्ट के मुताबिक, 'पैलेस दुनियाभर से आने वाले नेताओं की लगातार मेजबानी करता रहता है. महारानी ने हाल ही में कई लोगों से मुलाकात भी की थी. उनके 94वें जन्मदिन में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं और सलाहकारों का मानना है कि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे, इसलिए उन्हें यहां से स्थानांतरित कर दिया गया है.
महारानी को भी छह जून को होने वाली एप्सम डर्बी को छोड़ना पड़ सकता है.
ब्रिटेन : विंडसर कैसल में महारानी एलिजाबेथ, किया जा सकता है क्वारंटाइन
गौरतलब है कि यूनाडेट किंगडम में कोरोना के अब तक 3983 मामले सामने आए हैं, जबकि 177 लोगों की मौत हो चुकी है.
ज्ञातव्य है कि इस महामारी से दुनियाभर में 11 हजार से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं.