ETV Bharat / international

पीठ दर्द के चलते प्रार्थना सभा में नहीं शामिल होंगी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को पिछले महीने कुछ जांच के लिए लंदन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें एक रात वहां रहना पड़ा था.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 4:47 PM IST

लंदन : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पीठ दर्द की शिकायत होने की वजह से युद्ध में शहीद हुए ब्रिटिश लोगों की स्मृति में मध्य लंदन में रविवार को आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल नहीं होंगी. बकिंघम पैलेस ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि महारानी समारोह में शामिल नहीं हो पाने पर निराश हैं. माना जा रहा था कि पिछले कुछ महीने में डॉक्टरों की सलाह पर अपने विभिन्न कार्यक्रम निरस्त करने के बाद 95 वर्षीय महारानी पहली बार किसी सार्वजनिक समारोह में शामिल हो सकती हैं, लेकिन वह इसमें भी शिरकत नहीं कर रहीं.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को पिछले महीने कुछ जांच के लिए लंदन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें एक रात वहां रहना पड़ा था.

बकिंघम पैलेस ने 29 अक्टूबर को कहा था कि महारानी को दो सप्ताह आराम की सलाह दी गई है. उन्होंने ग्लासगो, स्कॉटलैंड में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया था, लेकिन वीडियो संदेश भेजा.

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की महारानी ने अस्पताल में बिताई रात, बकिंघम पैलेस ने दी जानकारी

(पीटीआई-भाषा)

लंदन : महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पीठ दर्द की शिकायत होने की वजह से युद्ध में शहीद हुए ब्रिटिश लोगों की स्मृति में मध्य लंदन में रविवार को आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल नहीं होंगी. बकिंघम पैलेस ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि महारानी समारोह में शामिल नहीं हो पाने पर निराश हैं. माना जा रहा था कि पिछले कुछ महीने में डॉक्टरों की सलाह पर अपने विभिन्न कार्यक्रम निरस्त करने के बाद 95 वर्षीय महारानी पहली बार किसी सार्वजनिक समारोह में शामिल हो सकती हैं, लेकिन वह इसमें भी शिरकत नहीं कर रहीं.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को पिछले महीने कुछ जांच के लिए लंदन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें एक रात वहां रहना पड़ा था.

बकिंघम पैलेस ने 29 अक्टूबर को कहा था कि महारानी को दो सप्ताह आराम की सलाह दी गई है. उन्होंने ग्लासगो, स्कॉटलैंड में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया था, लेकिन वीडियो संदेश भेजा.

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की महारानी ने अस्पताल में बिताई रात, बकिंघम पैलेस ने दी जानकारी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.