मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति (President of Russia) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा कि क्रेमलिन के अमेरिका के साथ रचनात्मक संबंध हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि पारस्परिक हित अंतत: वाशिंगटन-मॉस्को संबंधों को सामान्य बनाने में मदद करेंगे. पुतिन मॉस्को में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन (international energy conference) में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि यूरोप की मदद के वास्ते रूस प्राकृतिक गैस आपूर्ति (natural gas supply) को मजबूत बनाने के लिए तैयार है, क्योंकि उनका देश चाहता है कि कीमतें स्थिर रहें.
उन्होंने यूरोप के विशेषज्ञों और नेताओं के इन आरोपों को खारिज किया कि रूस गैस प्रदायगी को रोक रहा है और ऊर्जा के दामों में वृद्धि के लिए कारण उत्पन्न कर रहा है.
(पीटीआई-भाषा)