बर्लिन : जर्मनी में कोरोना वायरस प्रतिबंधों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे 300 लोगों को बर्लिन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी रविवार को हुई.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को शहर की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए करीब 38,000 लोग उतरे.
बाद में हालांकि सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने जर्मनी के संघीय संसद भवन रेइचस्टैग पर धावा बोलने की कोशिश की.
इस प्रदर्शन में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले के लेकर जर्मन के नेताओं ने शर्मनाक और अस्वीकार्य बताया है.
वाइस चांसलर ओलाफ शॉल्ज ने कहा, 'नाजी प्रतीकों के साथ-साथ रीचसबर्गर और इंपीरियल जर्मन झंडों का जर्मन बुंडेस्टैग में कोई स्थान नहीं है.'
इससे पहले ब्रैंडेनबर्ग गेट के पास एक रैली में लगभग 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोनोवायरस प्रतिबंधों का विरोध करने वाले रैलियों का प्रदर्शन अन्य यूरोपीय शहरों में हुआ, कुछ प्रदर्शनकारियों ने वायरस को एक धोखा बताया है.
कोरोनोवायरस प्रतिबंध और पांच जी सहित अन्य मुद्दों के विरोध में लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में हजारों लोग एकत्र हुए.
इसी तरह का विरोध प्रदर्शन पेरिस, वियना और ज्यूरिक में भी देखने को मिला है.