ETV Bharat / international

उत्तरी मैसेडोनिया में स्टेवो पेंडारोव्स्की ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली - गोर्डाना सिलजानोव्स्का

53 साल के स्टेवो पेंडारोव्स्की उत्तरी मैसेडोनिया के नए राष्ट्रपति बने हैं. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी गोर्डाना सिलजानोव्स्का-दावकोवा को हराकर चुनावों में जीत दर्ज की है.

स्टेवो पेंडारोव्स्की
author img

By

Published : May 12, 2019, 10:17 PM IST

स्कोप्जे : स्टेवो पेंडारोव्स्की ने उत्तरी मैसेडोनिया के नए राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली. उन्होंने नागरिकों से वादा किया कि वह इस गहरे विभाजित समाज में सभी लोगों को समान सेवा देंगे. पेंडारोव्स्की ने कहा है कि जून में अपने देश की एक्सेस वार्ता शुरू करने के लिए यूरोपीय संघ के नेताओं की पैरवी भी करेंगे.

etvbharatmacedonia
स्टेवो पेंडारोव्स्की

53 वर्षीय पेंडारोव्स्की ने रविवार को सांसदों के समक्ष शपथ ली. नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद देश के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज इवानोव का कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है.

etvbharatmacedonia
शपथ समारोह के दौरान पेंडारोव्स्की

उन्होंने 5 मई को अपनी प्रतिद्वंदी गोर्डाना सिलजानोव्स्का-दावकोवा को हराकर चुनावों में जीत दर्ज की.

उनके शपथ समारोह में अल्बानिया, बुल्गारिया, सर्बिया और कोसोवो के राष्ट्रपतियों ने भाग लिया.

etvbharatmacedonia
शपथ समारोह को जाते पेंडारोव्स्की.

पढ़ेंः उत्तरी मेसेडोनिया में पोप फ्रांसिस का पहला दौरा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पेंडारोव्स्की ने देश का नाम बदलने के लिए 2018 में ग्रीस के साथ हस्ताक्षरित प्रैसपा सौदे का पुरजोर समर्थन किया है. तो वही पूर्व राष्ट्रपति ग्जॉर्ज इवानोव इसके विरोध में थे.

शपथ समारोह का वीडियो, देखें

बता दें कि देश में 21 अप्रैल को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे.

स्कोप्जे : स्टेवो पेंडारोव्स्की ने उत्तरी मैसेडोनिया के नए राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली. उन्होंने नागरिकों से वादा किया कि वह इस गहरे विभाजित समाज में सभी लोगों को समान सेवा देंगे. पेंडारोव्स्की ने कहा है कि जून में अपने देश की एक्सेस वार्ता शुरू करने के लिए यूरोपीय संघ के नेताओं की पैरवी भी करेंगे.

etvbharatmacedonia
स्टेवो पेंडारोव्स्की

53 वर्षीय पेंडारोव्स्की ने रविवार को सांसदों के समक्ष शपथ ली. नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद देश के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज इवानोव का कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है.

etvbharatmacedonia
शपथ समारोह के दौरान पेंडारोव्स्की

उन्होंने 5 मई को अपनी प्रतिद्वंदी गोर्डाना सिलजानोव्स्का-दावकोवा को हराकर चुनावों में जीत दर्ज की.

उनके शपथ समारोह में अल्बानिया, बुल्गारिया, सर्बिया और कोसोवो के राष्ट्रपतियों ने भाग लिया.

etvbharatmacedonia
शपथ समारोह को जाते पेंडारोव्स्की.

पढ़ेंः उत्तरी मेसेडोनिया में पोप फ्रांसिस का पहला दौरा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पेंडारोव्स्की ने देश का नाम बदलने के लिए 2018 में ग्रीस के साथ हस्ताक्षरित प्रैसपा सौदे का पुरजोर समर्थन किया है. तो वही पूर्व राष्ट्रपति ग्जॉर्ज इवानोव इसके विरोध में थे.

शपथ समारोह का वीडियो, देखें

बता दें कि देश में 21 अप्रैल को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
++AUDIO AS INCOMING++
NORTH MACEDONIA PARLIAMENT CHANNEL – AP CLIENTS ONLY
Skopje, North Macedonia – 12 May 2019
1. Various of North Macedonian lawmakers in parliament
2. Pan of leaders of neighbouring countries, including Albanian President, Ilir Meta, Serbian President, Aleksandar Vucic, Bulgarian President, Ruman Radev,Kosovo President, Hashim Thaci
3. Parliament speaker Talat Xhaferi UPSOUND (Macedonian) "I ask the president of the Republic of North Macedonia to sign the declaration."
4. President Stevo Pendarovski signing declaration and oath
5. Parliament applauding
STORYLINE:
Stevo Pendarovski has been sworn in as the new president of North Macedonia, promising he will serve all citizens in a deeply divided society and will lobby European Union leaders to approve the start of his country's accession talks in June.
The 56-year-old was sworn in before lawmakers Sunday.
He won the election May 5 in a tightly contested runoff with a conservative rival.
The presidents of Albania, Bulgaria, Serbia and Kosovo attended the inauguration ceremony.
Pendarovski is a strong supporter of the deal with Greece, finalised in February, that ended a decades-long dispute over the name Macedonia, in exchange for the prospect of NATO and European Union membership.
Former president Gjorge Ivanov, who ended his second and last five-year term Sunday, was a fierce opponent of the name deal.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.