ETV Bharat / international

पोप ने 1,500 गरीब और बेघर लोगों को दी दावत

पोप फ्रांसिस ने गरीबी के प्रति उदासीनता की निंदा करते हुए वेटिकन में रविवार को करीब 1,500 गरीब और बेघर लोगों को दावत दी. उन्होंने कहा कि मेरी दुआएं उन लोगों के साथ है, जिन्होंने ज्यादातर वंचितों को ठोस उम्मीद देकर एकजुटता की पहल को बढ़ावा दिया है.' पढे़ं पूरा विवरण...

पोप फ्रांसिस
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 7:37 AM IST

वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने गरीबी के प्रति उदासीनता की निंदा करते हुए वेटिकन में रविवार को करीब 1,500 गरीब और बेघर लोगों को दावत दी.

पोट फ्रांसिस ने दावत के मद्देनजर सेंट पीटर्स स्क्वायर में लोगों से कहा, 'मेरी दुआएं उन लोगों के साथ है, जिन्होंने ज्यादातर वंचितों को ठोस उम्मीद देकर एकजुटता की पहल को बढ़ावा दिया है.'

पढे़ं : पायलट की चेतावनी के बाद पाक हवाई यातायात नियंत्रक ने भारतीय विमान को बचाया

वेटिकन में गरीब लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहे मेडिकल कर्मियों का आभार जताते हुए पोप ने कहा, 'हाल ही में मैंने गरीबी पर कुछ आंकड़े देखे. वे आपको परेशान कर देंगे- गरीबों के प्रति समाज की उदासीनता को देखकर.'

वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने गरीबी के प्रति उदासीनता की निंदा करते हुए वेटिकन में रविवार को करीब 1,500 गरीब और बेघर लोगों को दावत दी.

पोट फ्रांसिस ने दावत के मद्देनजर सेंट पीटर्स स्क्वायर में लोगों से कहा, 'मेरी दुआएं उन लोगों के साथ है, जिन्होंने ज्यादातर वंचितों को ठोस उम्मीद देकर एकजुटता की पहल को बढ़ावा दिया है.'

पढे़ं : पायलट की चेतावनी के बाद पाक हवाई यातायात नियंत्रक ने भारतीय विमान को बचाया

वेटिकन में गरीब लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहे मेडिकल कर्मियों का आभार जताते हुए पोप ने कहा, 'हाल ही में मैंने गरीबी पर कुछ आंकड़े देखे. वे आपको परेशान कर देंगे- गरीबों के प्रति समाज की उदासीनता को देखकर.'

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 23:18 HRS IST




             
  • पोप ने 1,500 गरीब और बेघर लोगों को दी दावत



वेटिकन सिटी, 17 नवंबर (एएफपी) पोप फ्रांसिस ने गरीबी के प्रति उदासीनता की निंदा करते हुए वेटिकन में रविवार को करीब 1,500 गरीब और बेघर लोगों को दावत दी।



पोट फ्रांसिस ने दावत के मद्देनजर सेंट पीटर्स स्क्वायर में लोगों से कहा, ‘‘मेरी दुआएं उन लोगों के साथ है, जिन्होंने ज्यादातर वंचितों को ठोस उम्मीद देकर एकजुटता की पहल को बढ़ावा दिया है।’’



वेटिकन में गरीब लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहे मेडिकल कर्मियों का आभार जताते हुए पोप ने कहा, ‘‘हाल ही में मैंने गरीबी पर कुछ आंकड़े देखे। वे आपको परेशान कर देंगे- गरीबों के प्रति समाज की उदासीनता को देखकर।’’



एएफपी गोला पाण्डेय पाण्डेय 1711 2326 वेटिकनसिटी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.