वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने इजराइल और फलस्तीनियों के बीच 'अस्वीकार्य' हिंसा की कड़ी निंदा की और कहा कि खासतौर पर बच्चों की मौत संकेत है कि वे भविष्य का निर्माण नहीं करना चाहते हैं बल्कि विध्वंस करना चाहते हैं.
पोप फ्रांसिस ने रविवार को सेंट पीटर स्क्वॉयर की ओर खुलती खिड़की से आशीर्वाद देने के कार्यक्रम में शांति, संयम और वार्ता के रास्ते के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की प्रार्थना की. उन्होंने कहा, 'मैंने खुद से पूछा, इस नफरत और बदले से क्या मिलेगा? क्या हम सच में मानते हैं कि हम अन्य को नष्ट कर शांति प्राप्त कर सकते हैं?'
पढ़ें - इजराइल ने हमास के शीर्ष नेता के घर पर किया हमला, चीन ने की कार्रवाई की मांग
पोप ने कहा, 'ईश्वर के नाम पर जिसने हम सभी व्यक्ति को बराबर हक, कर्तव्य और सम्मान के साथ बनाया और भाई की तरह रहने का निर्देश दिया, मैं अपील करता हूं कि इस हिंसा को बंद किया जाए.'
गौरतलब है कि इजराइल गाजा सिटी पर कुछ दिनों से हवाई हमले कर रहा है और यह लड़ाई इजराइल और गाजा में सत्तारूढ़ हमास के आतंकवादियों के बीच हो रही है. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रविवार के हमले में मरने वाले 26 लोगों में 10 महिलाएं और आठ बच्चे शामिल हैं.