वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने रविवार को कहा कि वह हागिया सोफिया की स्थिति में बदलाव के तुर्की के फैसले से दुखी हैं. हागिया सोफिया इस्तांबुल में स्थित है और इसका निर्माण चर्च के तौर पर हुआ था, लेकिन बाद में इसे मस्जिद में तब्दील कर दिया गया था और बाद में इसे संग्रहालय बना दिया गया था.
पोप ने संक्षिप्त टिप्पणी में कहा, 'मैं सैंट सोफिया (हागिया सोफिया) के बारे में सोच रहा हूं और बहुत दुखी हूं.'
फ्रांसिस ने इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन उनका इशारा साफ तौर पर स्मारकीय भवन को दोबारा से मस्जिद में तब्दील करने के तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के कदम को लेकर था.
वर्ष 1453 में ऑटोमन साम्राज्य ने इस शहर को फतह कर लिया था, जिसके बाद सैंट सोफिया को मस्जिद में तब्दील कर दिया गया था. तुर्की की धर्मनिरपेक्ष सरकार ने 1934 में इसे संग्रहालय बनाने का फैसला किया था.
उच्च न्यायालय ने 1934 की सरकार के फैसले को पलट दिया था. जिसके बाद एर्दोआन ने इसे नमाज के लिए खोलने की घोषणा की.