नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर को कार्यभार संभालने पर बधाई दी. मोदी ने ट्वीट किया, 'जोनास गहर स्टोर, नॉर्वे के प्रधानमंत्री कार्यालय का कार्यभार संभालने के लिए आपको बधाई. मैं भारत-नॉर्वे संबंधों को और मजबूती देने के लिए आपके साथ मिलकर कार्य करने को लेकर उत्साहित हूं.'
गौरतलब है कि नार्वे के भावी प्रधानमंत्री ने गुरुवार को अपनी नई सरकार की घोषणा की थी. इसके बाद देश के नए वामोन्मुखी मंत्रिमंडल ने कार्यभार संभाल लिया है. इस टीम में 10 महिलाएं और नौ पुरुष शामिल हैं.
पढ़ें- नार्वे के प्रधानमंत्री ने अपनी नई सरकार की घोषणा की
(पीटीआई-भाषा)