ETV Bharat / international

नॉर्वे : समुद्र में फंसे जहाज से 400 लोगों को सुरक्षित निकाला गया - ship in norway

नॉर्वे के समुद्र तट के पास खराब मौसम के चलते यात्रियों से भरा एक क्रूज खतरे में फंस गया. क्रूज से मिले आपात संकेतों के बाद नॉर्वे के बचाव दल सक्रिय हुए.

बचाव अभियान की तस्वीर
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 9:52 PM IST

ओस्लो: नॉर्वे के समुद्र में एक क्रूज जहाज का इंजन फेल हो जाने के बाद इसमें सवार लगभग 1,300 लोगों में से 400 लोगों को हवाई मार्ग से सुरक्षित समुद्र तट ले आया गया है. चालक दल के साथ ही अन्य लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, नार्वे के राहत सेवा के अधिकारी ने कहा कि विकिंग स्काई जहाज ने शनिवार को खराब मौसम के कारण इंजन फेल होने का आपदा संकेत भेजा था. जहाज आठ मीटर ऊंची लहरों में घिर गया था.

जहाज में चार इंजन में से तीन रविवार को चालू हो गए. इसके बाद इसे समुद्र तट की ओर लाने का प्रयास किया गया. अधिकारियों ने कहा, 'चार में तीन इंजन अब काम कर रहे हैं और जहाज खुद से समुद्र तट तक आ जाएगा.'

etv bharat norway
नार्वे में समुद्र में फंसा जहाज.

दक्षिण नार्वे के संयुक्त राहत सेंटर के प्रवक्ता ने कहा कि एक जहाज भेजा गया है, जो फंसे जहाज को रास्ता दिखाएगा और उसे नजदीकी मोल्डे बंदरगाह तक लेकर आएगा. वहां लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए राहत केंद्र स्थापित किया गया है.

पढ़ें-पश्चिमी आस्ट्रेलिया में चक्रवाती तूफान, भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित

उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर से बचाव अभियान जारी रहेगा. जहाज पर सवार 1373 लोगों में 915 यात्री हैं, जो मुख्य रूप से अमेरिका और इंग्लैंड के हैं. जहाज में 458 चालक दल के सदस्य हैं.

यह जहाज 14 मार्च को दक्षिण नार्वे के बेरगन शहर से रवाना हुआ था और 12 दिनों की यात्रा बाद इंग्लैंड के बंदरगाह तिलबरी पहुंचने वाला था.

ओस्लो: नॉर्वे के समुद्र में एक क्रूज जहाज का इंजन फेल हो जाने के बाद इसमें सवार लगभग 1,300 लोगों में से 400 लोगों को हवाई मार्ग से सुरक्षित समुद्र तट ले आया गया है. चालक दल के साथ ही अन्य लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, नार्वे के राहत सेवा के अधिकारी ने कहा कि विकिंग स्काई जहाज ने शनिवार को खराब मौसम के कारण इंजन फेल होने का आपदा संकेत भेजा था. जहाज आठ मीटर ऊंची लहरों में घिर गया था.

जहाज में चार इंजन में से तीन रविवार को चालू हो गए. इसके बाद इसे समुद्र तट की ओर लाने का प्रयास किया गया. अधिकारियों ने कहा, 'चार में तीन इंजन अब काम कर रहे हैं और जहाज खुद से समुद्र तट तक आ जाएगा.'

etv bharat norway
नार्वे में समुद्र में फंसा जहाज.

दक्षिण नार्वे के संयुक्त राहत सेंटर के प्रवक्ता ने कहा कि एक जहाज भेजा गया है, जो फंसे जहाज को रास्ता दिखाएगा और उसे नजदीकी मोल्डे बंदरगाह तक लेकर आएगा. वहां लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए राहत केंद्र स्थापित किया गया है.

पढ़ें-पश्चिमी आस्ट्रेलिया में चक्रवाती तूफान, भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित

उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर से बचाव अभियान जारी रहेगा. जहाज पर सवार 1373 लोगों में 915 यात्री हैं, जो मुख्य रूप से अमेरिका और इंग्लैंड के हैं. जहाज में 458 चालक दल के सदस्य हैं.

यह जहाज 14 मार्च को दक्षिण नार्वे के बेरगन शहर से रवाना हुआ था और 12 दिनों की यात्रा बाद इंग्लैंड के बंदरगाह तिलबरी पहुंचने वाला था.

Intro:Body:

नॉर्वे : समुद्र में फंसे जहाज से 400 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.