ETV Bharat / international

जर्मनी : नवेलनी को दिया गया था नोविचोक, हुई पुष्टि - Novichok poison

फ्रांस और स्वीडन की विशेषज्ञता वाली प्रयोगशालाओं में इस बात की पुष्टि हुई है कि रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को नोविचोक दिया गया था.

Novichok poison
विदेशी प्रयोगशालाओं में हुई पुष्टि
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 7:19 PM IST

बर्लिन : जर्मनी की सरकार ने सोमवार को कहा कि फ्रांस और स्वीडन की विशेषज्ञता वाली प्रयोगशालाओं में इस बात की पुष्टि हुई है कि रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को जहर के तौर पर सोवियत दौर का 'नर्व एजेंट' नोविचोक दिया गया था. जर्मनी की एक सैन्य प्रयोगशाला ने भी पूर्व में उनके नमूनों में इस पदार्थ की पुष्टि की थी.

जर्मन सरकार के प्रवक्ता स्टीफन सीबर्ट ने कहा कि हेग स्थित रसायनिक हथियारों के निषेध के लिये संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) को भी नमूने मिले हैं और वह अपनी प्रयोगशालाओं में इनके परीक्षण के लिये कदम उठा रहा है. सीबर्ट ने एक बयान में कहा कि ओपीसीडब्ल्यू द्वारा स्वतंत्र तौर पर की जा रही जांच के अलावा, तीन प्रयोगशालाओं ने अलग-अलग इस बात की पुष्टि की है कि नवेलनी को जहर दिये जाने के मामले में नोविचोक समूह के नर्व एजेंट के साक्ष्य मिले हैं.

पढ़ें: हत्या के दोषी अमेरिकी नौसैनिक को फिलीपीन ने निर्वासित किया

उन्होंने कहा कि जर्मनी ने फ्रांस और स्वीडन से जर्मन नतीजों से इतर नवेलनी के नए नमूनों का इस्तेमाल कर 'स्वतंत्र समीक्षा' करने को कहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर विरोधियों में से एक नवेलनी को रूस में 20 अगस्त को एक घरेलू उड़ान के दौरान बीमार हो जाने के दो दिन बाद विमान से जर्मनी लाया गया था. जर्मनी ने रूस से मामले की जांच की मांग की है.

सीबर्ट ने एक बार फिर जर्मनी की मांग दोहराई कि मामले में रूस को खुद सफाई देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मामले में आगे के कदमों को लेकर हम अपने यूरोपीय साझेदारों के साथ संपर्क में हैं.

बर्लिन : जर्मनी की सरकार ने सोमवार को कहा कि फ्रांस और स्वीडन की विशेषज्ञता वाली प्रयोगशालाओं में इस बात की पुष्टि हुई है कि रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को जहर के तौर पर सोवियत दौर का 'नर्व एजेंट' नोविचोक दिया गया था. जर्मनी की एक सैन्य प्रयोगशाला ने भी पूर्व में उनके नमूनों में इस पदार्थ की पुष्टि की थी.

जर्मन सरकार के प्रवक्ता स्टीफन सीबर्ट ने कहा कि हेग स्थित रसायनिक हथियारों के निषेध के लिये संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) को भी नमूने मिले हैं और वह अपनी प्रयोगशालाओं में इनके परीक्षण के लिये कदम उठा रहा है. सीबर्ट ने एक बयान में कहा कि ओपीसीडब्ल्यू द्वारा स्वतंत्र तौर पर की जा रही जांच के अलावा, तीन प्रयोगशालाओं ने अलग-अलग इस बात की पुष्टि की है कि नवेलनी को जहर दिये जाने के मामले में नोविचोक समूह के नर्व एजेंट के साक्ष्य मिले हैं.

पढ़ें: हत्या के दोषी अमेरिकी नौसैनिक को फिलीपीन ने निर्वासित किया

उन्होंने कहा कि जर्मनी ने फ्रांस और स्वीडन से जर्मन नतीजों से इतर नवेलनी के नए नमूनों का इस्तेमाल कर 'स्वतंत्र समीक्षा' करने को कहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर विरोधियों में से एक नवेलनी को रूस में 20 अगस्त को एक घरेलू उड़ान के दौरान बीमार हो जाने के दो दिन बाद विमान से जर्मनी लाया गया था. जर्मनी ने रूस से मामले की जांच की मांग की है.

सीबर्ट ने एक बार फिर जर्मनी की मांग दोहराई कि मामले में रूस को खुद सफाई देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मामले में आगे के कदमों को लेकर हम अपने यूरोपीय साझेदारों के साथ संपर्क में हैं.

Last Updated : Sep 23, 2020, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.