ETV Bharat / international

रूस के हमले के बाद पांच लाख से अधिक लोगों ने यूक्रेन छोड़ा : संयुक्त राष्ट्र - यूक्रेन शरणार्थी संकट

यूक्रेन पर रूस के हमले (Ukraine Russian war) के बाद शरणार्थी संकट पैदा हो सकता है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि युद्ध के कारण अब तक पांच लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं.

refugees fled from Ukraine
यूक्रेन शरणार्थी संकट
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 6:00 PM IST

जिनेवा : संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह रूस द्वारा आक्रमण (Ukraine Russian war) किए जाने के बाद पांच लाख से ज्यादा लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. संयुक्‍त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के उच्चायोग (यूएनएचसीआर) प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. जिनेवा स्थित यूएनएचआरसी की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने कहा कि यूक्रेन के 2,81,000 लोगों ने पोलैंड में प्रवेश किया है और हंगरी में 84,500 से अधिक, मोल्दोवा में लगभग 36,400, रोमानिया में 32,500 से अधिक लोगों तथा स्लोवाकिया में लगभग 30,000 लोग पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि शेष लोग अन्य देशों में गए हैं.

यूक्रेन से सैकड़ों शरणार्थियों को लेकर एक और ट्रेन सोमवार तड़के दक्षिण-पूर्वी पोलैंड के प्रेजेमिस्ल शहर पहुंची.

युद्धग्रस्त यूक्रेन से भाग रहे शरणार्थियों को ट्रेनें पोलैंड तथा अन्य देश लेकर पहुंच रही हैं. पौलेंड के सीमा गार्ड ने कहा कि गुरुवार से अब तक यूक्रेन से करीब 2.13 लाख से लोग पोलैंड में प्रवेश कर चुके हैं. एक अन्य ट्रेन यूक्रेन से सैकड़ों शरणार्थियों को लेकर सोमवार तड़के प्रेज्मिस्ल शहर पहुंची जो पोलैंड के दक्षिण पूर्वी हिस्से में है.

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि रूस के हमले में यूक्रेन के 16 बच्चों की मौत हो गई है और 45 अन्य घायल हो गए हैं. राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में कहा, 'कब्जा करने वालों द्वारा किए गए हर अपराध, गोलाबारी हमारे भागीदारों और हमें और भी करीब लाती है.' उन्होंने रूस पर पश्चिम देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की सराहना करते हुए कहा कि इन से रूसी मुद्रा गिरी है. जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ से सदस्यता के लिए त्वरित विशेष मार्ग प्रशस्त करने को कहा.

यह भी पढ़ें- भारतीय दूतावास की एडवाइजरी, शांति से काम लें छात्र, वीकेंड कर्फ्यू खत्म, विशेष ट्रेनों की व्यवस्था

इधर, स्पेन के विदेश मंत्री ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का देश के परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश 'पुतिन की पूर्ण तर्कहीनता का एक और संकेत' है. जोस मैनुएल अल्बेर्स ने सोमवार स्पेन के राष्ट्रीय रेडियो से कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि यह सिर्फ शब्द हों लेकिन इस धमकी का इस्तेमाल करना दिखता है कि पुतिन की तर्कहीनता अकल्पनीय स्तर तक पहुंच गई है. अल्बेर्स ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या स्पेन, अन्य यूरोपीय संघ के सदस्यों की तरह, यूक्रेन को हथियार या अन्य सैन्य सहायता भेजने के लिए तैयार है? स्पेन की सरकार ने सप्ताहांत में 20 टन मानवीय सहायता और सैन्य रक्षात्मक उपकरण यूक्रेन भेजे थे.

यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश नीति प्रमुख जे बोरोल ने एक निजी रेडियो स्टेशन से कहा कि पुतिन का निर्देश गैर जिम्मेदाराना है. उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है.

जिनेवा : संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह रूस द्वारा आक्रमण (Ukraine Russian war) किए जाने के बाद पांच लाख से ज्यादा लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. संयुक्‍त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के उच्चायोग (यूएनएचसीआर) प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. जिनेवा स्थित यूएनएचआरसी की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने कहा कि यूक्रेन के 2,81,000 लोगों ने पोलैंड में प्रवेश किया है और हंगरी में 84,500 से अधिक, मोल्दोवा में लगभग 36,400, रोमानिया में 32,500 से अधिक लोगों तथा स्लोवाकिया में लगभग 30,000 लोग पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि शेष लोग अन्य देशों में गए हैं.

यूक्रेन से सैकड़ों शरणार्थियों को लेकर एक और ट्रेन सोमवार तड़के दक्षिण-पूर्वी पोलैंड के प्रेजेमिस्ल शहर पहुंची.

युद्धग्रस्त यूक्रेन से भाग रहे शरणार्थियों को ट्रेनें पोलैंड तथा अन्य देश लेकर पहुंच रही हैं. पौलेंड के सीमा गार्ड ने कहा कि गुरुवार से अब तक यूक्रेन से करीब 2.13 लाख से लोग पोलैंड में प्रवेश कर चुके हैं. एक अन्य ट्रेन यूक्रेन से सैकड़ों शरणार्थियों को लेकर सोमवार तड़के प्रेज्मिस्ल शहर पहुंची जो पोलैंड के दक्षिण पूर्वी हिस्से में है.

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि रूस के हमले में यूक्रेन के 16 बच्चों की मौत हो गई है और 45 अन्य घायल हो गए हैं. राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में कहा, 'कब्जा करने वालों द्वारा किए गए हर अपराध, गोलाबारी हमारे भागीदारों और हमें और भी करीब लाती है.' उन्होंने रूस पर पश्चिम देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की सराहना करते हुए कहा कि इन से रूसी मुद्रा गिरी है. जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ से सदस्यता के लिए त्वरित विशेष मार्ग प्रशस्त करने को कहा.

यह भी पढ़ें- भारतीय दूतावास की एडवाइजरी, शांति से काम लें छात्र, वीकेंड कर्फ्यू खत्म, विशेष ट्रेनों की व्यवस्था

इधर, स्पेन के विदेश मंत्री ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का देश के परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश 'पुतिन की पूर्ण तर्कहीनता का एक और संकेत' है. जोस मैनुएल अल्बेर्स ने सोमवार स्पेन के राष्ट्रीय रेडियो से कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि यह सिर्फ शब्द हों लेकिन इस धमकी का इस्तेमाल करना दिखता है कि पुतिन की तर्कहीनता अकल्पनीय स्तर तक पहुंच गई है. अल्बेर्स ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या स्पेन, अन्य यूरोपीय संघ के सदस्यों की तरह, यूक्रेन को हथियार या अन्य सैन्य सहायता भेजने के लिए तैयार है? स्पेन की सरकार ने सप्ताहांत में 20 टन मानवीय सहायता और सैन्य रक्षात्मक उपकरण यूक्रेन भेजे थे.

यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश नीति प्रमुख जे बोरोल ने एक निजी रेडियो स्टेशन से कहा कि पुतिन का निर्देश गैर जिम्मेदाराना है. उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है.

Last Updated : Feb 28, 2022, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.