रोम : कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को एकांतवास या क्वारंटाइन में जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. लोगों को घरों में रहने को भी कहा जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रधानमंत्री जी. कोंटे ने कहा कि कोरोना संक्रमण की अवधि में इटली में बेवजह घर से बाहर निकलने पर मौजूदा जुर्माना 206 यूरो है.
उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने लगातार नियमों का उल्लंघन किया तो 400-3,000 यूरो ($ 430- $ 3,225) का जुर्माना लगाया जाएगा.
बता दें कि उक्त राशि भारतीय मुद्रा में अधिकतम करीब 2.45 लाख रुपये से ज्यादा है.