लंदन : यूनाइटेड किंगडम के औषधि नियामक ने मॉडर्ना की कोविड 19 वैक्सीन को भी शुक्रवार को अनुमति दे दी. इसके साथ ही मॉडर्ना तीसरी ऐसी वैक्सीन बन गई है जिसे यूके ने मंजूरी दी है. जानकारी के अनुसार यूके सरकार ने मॉडर्ना की वैक्सीन की 1.7 करोड़ खुराकों की खरीद का फैसला लिया है. यूके सरकार इसमें से 70 लाख खुराकों का ऑर्डर पहले ही दे चुकी है.
हालांकि, मॉडर्ना की कोविड 19 वैक्सीन की आपूर्ति अगले कुछ सप्ताह में होने की उम्मीद नहीं है. जानकारी के अनुसार 30 हजार से अधिक लोगों पर हुए परीक्षण में मॉडर्ना के वैक्सीन ने कोविड से करीब 95 प्रतिशत सुरक्षा वाले परिणाम दर्शाए. फाइजर और बायोएनटेक के टीके की तरह काम करने वाले मॉडर्ना की वैक्सीन को शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस कम तापमान पर रखना होता है.