एथेंस : क्रेते द्वीप के दक्षिण-पश्चिम में समुद्र में नाव डूबने से एक प्रवासी की मौत हो गई. जबकि 70 अन्य लोगों को बचा लिया गया है. यह जानकारी ग्रीस के तटरक्षक बल ने दी.
तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार दोपहर को नाव डूबने की खबर पाने के बाद एक मालवाहक जहाज और एक तटरक्षक पोत ने बचाव अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान 70 लोगों बचा लिया गया. बचे हुए लोगों ने बताया कि वे सीरियाई हैं.
उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी साझा की, क्योंकि मामले की जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि नाव से दो लोगों को तस्करों के रूप में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
स्थानीय मीडिया के मुताबाकि, जीवित बचे लोगों में कुछ महिलाएं और छोड़े बच्चे शामिल हैं.
बता दें कि तुर्की और उत्तरी अफ्रीका के तटों से यूरोप में प्रवासियों की आगमन में कमी आई है. इसके बावजूद कई लोग ईजियन और भूमध्य सागर के पार इस प्रकार की खतरनाक यात्राएं कर रहे हैं, जिसके लिए अक्सर तस्करों को बड़ी रकम भी दी जाती है.
(पीटीआई-भाषा)