लंदन : मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बकिंघम पैलेस के पास कुल्हाड़ी लेकर घूम रहे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि यह मंगलवार शाम व्यक्ति द मॉल के पास पाया गया और उसे गश्त कर रहे अधिकारियों ने पकड़ लिया. यह एक व्यस्त मार्ग है और वह ट्रैफलगर स्कवायर से शाही महल की ओर जाता है.
रोके जाने पर संदिग्ध व्यक्ति कथित तौर पर अपने घुटने के बल बैठ गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. स्कॉटलैंड यार्ड ने एक बयान में कहा सशस्त्र अधिकारी पास में ही पड़ोस में थे. अधेड़ उम्र के इस व्यक्ति को एक धारदार हथियार रखने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया. बयान में कहा गया है कोर्ट चोट लगने की खबर नहीं है. इस व्यक्ति को पूछताछ के लिए चेरिंग क्रॉस पुलिस थाना ले जाया गया.
पढ़ें : ब्रिटिश पुलिस ने हत्या के आरोपी जयसुख रणपरिया को किया गिरफ्तार
इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई, जिनमें छह अधिकारी डाउनिंग स्ट्रीट के पिछले प्रवेश द्वार के करीब संदिग्ध व्यक्ति को घेरे नजर आ रहे हैं. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इस घटना को फिलहाल आतंकवाद से जोड़ कर नहीं देखा जा रहा है.