डरहम: नॉर्थ कैरोलाइना की पुलिस ने कहा है कि ‘थैंक्सगिविंग’ दिवस के ठीक एक दिन बाद शॉपिंग मॉल में गोलीबारी की घटना में घायल हुए व्यक्ति की हालत गंभीर है. डरहम पुलिस ने बताया कि ‘द स्ट्रीट्स’ में हुई इस घटना की जांच की जा रही है. इस घटना में दस वर्षीय एक बच्चा और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है. हालांकि, दोनों खतरे से बाहर हैं.
स्थानीय समाचार के अनुसार मॉल शनिवार सुबह खोल दिया गया. पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि दो गुटों के बीच झगड़े के कारण गोलियां चलीं.
ये भी पढ़ें- मेक्सिको में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 19 की मौत
उन्होंने बताया कि गोलीबारी के बाद लोग मॉल से बाहर निकलने के लिए भागने लगे और इस दौरान मची भगदड़ में तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों की हालत स्थिर है. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में शामिल लोग फरार हो गए, उन्हें तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं.
(पीटीआई-भाषा)