ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : जर्मनी में 19 अप्रैल से हट सकता है लॉकडाउन - lockdown germany

कोरोना वायरस पर रोक लगाने के लिए दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन लगाया हुआ है. जर्मनी में भी 22 मार्च से लॉकडाउन जारी है. हालांकि, अब जर्मनी 19 अप्रैल से धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने पर विचार कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

lockdown may be lifted in germany from 19th april
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 12:09 AM IST

हैदराबाद : कोरोना वायरस पर रोक लगाने के लिए दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन लगाया हुआ है. जर्मनी में भी 22 मार्च से लॉकडाउन जारी है. हालांकि, अब जर्मनी 19 अप्रैल से धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने पर विचार कर रहा है.

इस बारे में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल द्वारा कोरोना वायरस को 'यूरोपीय संघ के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा' कहे जाने के बाद पोस्ट-लॉकडाउन योजना पर बहस शुरू हो चुकी है.

19 अप्रैल से मिल सकती है छूट

एंजेला मर्केल ने कहा कि 19 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा और लोगों को किसी भी तरह की छू़ट नहीं दी जाएगी. मौजूदा स्थिति में लॉकडाउन हटाना काफी गैर जिम्मेदाराना होगा. उन्होंने आगे कहा कि इस महामारी से हर कोई समान रूप से प्रभावित हुआ है. इसलिए हम सबको मिलकर इससे लड़ना होगा. बता दें कि जर्मनी में किसी स्थान पर दो लोगों से ज्यादा इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है.

रिपोर्ट के अनुसार, 19 अप्रैल को रिटेल स्टोर और रेस्तरां फिर से खुल सकते हैं. वहीं, कुछ क्षेत्रों में स्कूलों को भी खोला जा सकता है. हालांकि, बड़े और निजी समारोहों पर रोक जारी रहेगी.

जर्मनी कर रहा यह तैयारी

जर्मनी के आतंरिक मंत्रालय का कहना है कि देश को वापस सामान्य स्थिति में लाने के लिए योजना पर काम चल रहा है. विशेष तंत्र का इस्तेमाल कर कोरोना के संक्रमितों के संपर्क में आए 80% लोगों की 24 घंटे के भीतर टेस्ट कर पहचान की जाएगी. ऐसे लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें और उनके संपर्क में आए लोगों को फौरन क्वारंटाइन किया जाएगा.

मेडिकल छात्र कर रहे मदद

जर्मनी में हजारों मेडिकल छात्र कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कई अन्य छात्र भी किसी न किसी तरह से मदद कर रहे हैं. छात्रों को आगे लाने के लिए सोशल मीडिया पर कई अभियान चलाए जा रहे हैं.

हैदराबाद : कोरोना वायरस पर रोक लगाने के लिए दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन लगाया हुआ है. जर्मनी में भी 22 मार्च से लॉकडाउन जारी है. हालांकि, अब जर्मनी 19 अप्रैल से धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने पर विचार कर रहा है.

इस बारे में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल द्वारा कोरोना वायरस को 'यूरोपीय संघ के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा' कहे जाने के बाद पोस्ट-लॉकडाउन योजना पर बहस शुरू हो चुकी है.

19 अप्रैल से मिल सकती है छूट

एंजेला मर्केल ने कहा कि 19 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा और लोगों को किसी भी तरह की छू़ट नहीं दी जाएगी. मौजूदा स्थिति में लॉकडाउन हटाना काफी गैर जिम्मेदाराना होगा. उन्होंने आगे कहा कि इस महामारी से हर कोई समान रूप से प्रभावित हुआ है. इसलिए हम सबको मिलकर इससे लड़ना होगा. बता दें कि जर्मनी में किसी स्थान पर दो लोगों से ज्यादा इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है.

रिपोर्ट के अनुसार, 19 अप्रैल को रिटेल स्टोर और रेस्तरां फिर से खुल सकते हैं. वहीं, कुछ क्षेत्रों में स्कूलों को भी खोला जा सकता है. हालांकि, बड़े और निजी समारोहों पर रोक जारी रहेगी.

जर्मनी कर रहा यह तैयारी

जर्मनी के आतंरिक मंत्रालय का कहना है कि देश को वापस सामान्य स्थिति में लाने के लिए योजना पर काम चल रहा है. विशेष तंत्र का इस्तेमाल कर कोरोना के संक्रमितों के संपर्क में आए 80% लोगों की 24 घंटे के भीतर टेस्ट कर पहचान की जाएगी. ऐसे लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें और उनके संपर्क में आए लोगों को फौरन क्वारंटाइन किया जाएगा.

मेडिकल छात्र कर रहे मदद

जर्मनी में हजारों मेडिकल छात्र कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कई अन्य छात्र भी किसी न किसी तरह से मदद कर रहे हैं. छात्रों को आगे लाने के लिए सोशल मीडिया पर कई अभियान चलाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.