लंदन : अफगानिस्तान में चल रहे विवाद के बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि वह सटीक समय सीमा नहीं बता सकते कि अफगानिस्तान से देश के नागरिकों को सुरक्षित निकालकर लाने वाले विमान कब तक उड़ान भरेंगे लेकिन, यह अभियान 31 अगस्त तक खत्म हो जाएगा.
राब ने कहा, यह स्पष्ट है कि सैनिकों को इस महीने के अंत तक वापस बुला लिया जाएगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ब्रिटेन तथा अन्य सहयोगियों के अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के अभियान की अवधि बढ़ाए जाने की अपील ठुकराते हुए कहा कि यह समय सीमा 31 अगस्त को खत्म हो जाएगी. तालिबान के डर से भाग रहे लोगों की मदद के लिए हवाईअड्डे पर अमेरिका के करीब 6,000 सैनिक मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें-जानिए किस देश में पिज्जा डिलीवरी कर रहे अफगानिस्तान के पूर्व आईटी मंत्री
राब ने कहा कि ब्रिटिश सेना को अपने लोगों तथा उपकरणों को वापस लाने की समय सीमा खत्म होने से पहले वक्त चाहिए होगा, लेकिन 'हमारे पास जितना भी वक्त बचा है हम उसका अधिक इस्तेमाल करेंगे.
उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सेना ने तालिबान के 15 अगस्त को अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद से काबुल हवाईअड्डे से 9,000 ब्रिटिश नागरिकों और खतरे में पड़े अफगानियों को विमान के जरिए निकाला है.
(पीटीआई-भाषा)