रोम : इटली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से और 662 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में मरने वालों की आंकड़ा बढ़कर 8,165 हो गया है.
देश में अब कोरोना के 80,539 पुष्ट मामले हैं.
जॉन्स होप्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी गणना के आधार पर, देश में कोरोना के 6,153 नए मामले सामने आए हैं.
इटली में कोरोना : बेवजह घर से निकलने पर करीब ₹2.45 लाख तक का जुर्माना
गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से 23 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई है.
पूरे यूरोप में मृतक आंकड़ा 15,500 पहुंचा
यदि पूरे यूरोप की बात करें तो इस महामारी से अब तक 15,500 लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार इन आंकड़ों में इटली के बाद स्पेन (4,089) और फ्रांस (1,331) में ज्यादा मौतें हुई हैं.