मिलान : इटली ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से अपने दूतावास के 70 कर्मियों और अफगान कर्मचारियों को बाहर निकाला है.इटली के कर्मचारियों को लेकर निकले विमान के सोमवार को रोम पहुंचने की संभावना है. वह वायु सेना बोइंग KC767 सोमवार दोपहर के आसपास रोम पहुंचने वाले हैं.
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लिए गए वीडियो में लोगों को अंधेरे में विमान में चढ़ने के लिए एक मोबाइल सीढ़ी पर चढ़ते हुए दिखाया गया है. वापसी से पहले इटली के पास अफगानिस्तान में सबसे बड़ी टुकड़ियों में से एक थी. तालिबान के आगे बढ़ने से पहले, 228 अफगानों और उनके परिवारों को इटली स्थानांतरित कर दिया गया था.
काबुल अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन पर लिये गये एक वीडियो को इटली के रक्षा मंत्रालय ने जारी किया, जिसमें लोगों को अंधेरे में खड़े एक विमान पर सवार होने के लिए चलित सीढ़ियों पर चढ़ते देखा जा सकता है.
यह अभियान इटली के राजनयिक स्टाफ, नागरिकों और उनके अफगान कर्मियों तथा उनके परिजनों को तेजी से निकालने के ऑपरेशन एक्विला ओमनिया का हिस्सा है.
पढ़ें - अफगानिस्तान : जान बचाने के लिए विमान के चक्के से लटके लोग
बता दें कि अफगानिस्तान में संकट गहराता जा रहा है. मानवाधिकार को लेकर लोगों के मन में तमाम आशंकाएं हैं. लोग जल्द से जल्द सुरक्षित जगहों पर जाने की कोशिशों में जुटे हैं. अफगानिस्ता में तालिबान के कब्जे के बीच लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग