मिलान : मिलान में कानून प्रवर्तन एक लिफाफे के स्रोत की जांच कर रहा है. जिसमें तीन गोलियां मिली थीं. इतालवी अर्धसैनिक पुलिस ने यह जानकारी दी. मिलान में काराबिनिएरी प्रांतीय कमान के अनुसार, डाक कर्मचारियों को मिलान उपनगर में एक मेल छंटाई केन्द्र में संदिग्ध लिफाफे का पता चला था. इसे फ्रांस से भेजा गया था और इस लिफाफे का पता चला था .
इसे भी पढ़े-बांग्लादेश स्थित हिंदू मंदिरों पर उपद्रवियों का हमला
पोप, वेटिकन सिटी, सेंट पीटर स्क्वायर, रोम और इसमें तीन गोलियां थीं. ऐसा माना जाता है कि ये गोलियां पिस्तौल की थी और एक संदेश में वेटिकन में वित्तीय संचालन का जिक्र था. इस संबंध में जांच जारी है वेटिकन की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है.
(पीटीआई-भाषा)