रोम : इतालवी पुलिस ने सीरिया से 14 मीट्रिक टन एम्फेटामाइंस जब्त की है. कथित तौर पर आईएसआईएस ने इसका उत्पादन किया था. मूल्य और मात्रा दोनों के लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ी ड्रग छापेमारी है.
गार्डिया डि फिनांजा वित्तीय पुलिस के अनुसार अधिकारियों ने दक्षिण-पश्चिम इटली के सलेर्नो बंदरगाह पर तीन संदिग्ध कंटेनरों को पकड़ा था. इस छापेमारी में औद्योगिक उपयोगा में लाए जाने वाले पेपर सिलिंडरों के बीच 8.40 करोड़ गोलियां पाईं गई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक अरब यूरो (1.12 अरब डॉलर) है.
नेपल्स शहर की वित्तीय पुलिस के प्रमुख कमांडर डॉमेनिको नेपोलिटानो ने बताया, 'हम उन्हें देखने में सक्षम नहीं थे. लेकिन कामोरा (इटली का संगठित अपराध ग्रुप) के साथ चल रही जांच में हम समझ गए कि कुछ आ रहा है. साथ ही हमने फोन कॉल बीच में पकड़ीं कुछ सदस्यों को ट्रैक किया, जिससे अपेक्षित परिणाम सामने आए.'
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार गोलियों को 'कैप्टगन' लोगो के साथ चिह्नित किया गया था, जो 'जिहाद की दवा' के नाम से पहचानी जाती हैं.
पढ़े:चीन की चालाकी पर भारत सतर्क, आत्मनिर्भरता के लिए बनाएगा तीन ड्रग पार्क
डीईए (यूएस ड्रग प्रवर्तन निदेशायल ) के अनुसार, आईएसआईएस उन सभी क्षेत्रों में इन दवाओं का व्यापक उपयोग करता है, जिन पर वह प्रभाव डाल सके और इसकी बिक्री को नियंत्रित कर सके.
पुलिस का कहना है कि आईएसआईएस / डाएश सीरिया में उत्पादित सिंथेटिक ड्रग की बड़ी मात्रा में तस्करी कर अपनी आतंकी गतिविधियों का वित्त पोषण करता है. सीरिया हाल के वर्षों में एम्फेटामाइंस का अग्रणी उत्पादक बन गया है.
इस बीच नेपल्स और आसपास के प्रांत की वित्तीय पुलिस के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल गैब्रियल फाइला का कहना है कि इस बड़ी तस्करी के पीछे कई आपराधिक समूहों के होने की आशंका है क्योंकि तस्कर एक बार में इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स नहीं भेजते.