बर्लिन : कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद जापान के योकोहामा बंदरगाह पर रोके गए जापानी क्रूज 'डायमंड प्रिंसेस' से इटली के 19 नागरिकों को निकाला गया और उन्हें शनिवार को वापस इटली भेज दिया गया.
गौरतलब है कि इतालवी यात्रियों को गत पांच फरवरी से क्रूज में अलग रखा गया था, एक सैन्य विमान इन यात्रियों को लेकर बर्लिन में संक्षिप्त ठहराव के बाद दक्षिण रोम स्थित प्रेटिका डी मारे हवाई अड्डे पर पहुंचा.
बता दें कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में इन सबके नमूने नकारात्मक पाए गए. हालांकि वतन वापसी के बाद भी इन यात्रियों की इटली में भी जांच की जाएगी. इन सभी यात्रियों को सेचिग के सैन्य क्षेत्र में 14 दिनों तक गहन निगरानी में रखा जाएगा.