ETV Bharat / international

रूस सरकार नवेलनी को जहर देने के मामले की जांच कराए : मानवाधिकार आयोग - Michelle Bachelet un human rights

जर्मनी लाए गए रूसी नेता एलेक्सी नवेलनी की हालत अब भी गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है. उन्हें कथित तौर पर जहर दिया गया था. फिलहाल उन्हें कड़ी पुलिस सुरक्षा दी गई है. ताजा घटनाक्रम में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग प्रमुख के कार्यालय ने रूस सरकार से स्वतंत्र जांच कराने या ऐसी किसी जांच में सहयोग देने की अपील की है.

Michelle Bachelet
नवेलनी को जहर देने के मामले की जांच
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 1:10 PM IST

जेनेवा : रूस के राष्ट्रपति पुतिन के प्रखर आलोचक एलेक्सी नवेलनी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. जर्मनी के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. नवेलनी को जहर दिए जाने की आशंका के इस मामले में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने भी प्रतिक्रिया दी है. आयोग प्रमुख के कार्यालय ने इस मामले की स्वतंत्र जांच की बात कही है.

बैशले के कार्यालय के प्रवक्ता रूपर्ट कॉलविले

मानवाधिकार आयोग ने रूस सरकार से एलेक्सी नवेलनी को कथित तौर पर जहर देने के मामले की स्वतंत्र जांच कराने या ऐसी किसी जांच में सहयोग देने की अपील की है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैशले ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन के एक अस्पताल में भर्ती नवेलनी के कोमा से बाहर आने पर खुशी प्रकट की है. बैशले के कार्यालय के प्रवक्ता रूपर्ट कॉलविले ने यह जानकारी दी.

कॉलविले ने जेनेवा में पत्रकारों से कहा रूस की धरती पर बेहद गंभीर अपराध को अंजाम दिया गया है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस अपराध को अंजाम देने में जहरीले और बेहद घातक पदार्थ नॉविचोक का इस्तेमाल किया गया. इस मामले में पर्याप्त जांच होनी चाहिए.

पढ़ें : नवेलनी का जर्मनी के अस्पताल में चल रहा उपचार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर आचोलक नवेलनी को पिछले महीने 20 अगस्त को रूस की घरेलू उड़ान में बीमार पड़ने के बाद जर्मनी ले जाया गया था. जर्मनी के रासायनिक हथियार विशेषज्ञों ने कहा था कि जांच में पता चला है कि 44 वर्षीय नवेलनी को जहर दिया गया है.

navalny
रूस में विपक्ष के नेता एलेक्सी नवेलनी (फाइल फोटो)

जेनेवा : रूस के राष्ट्रपति पुतिन के प्रखर आलोचक एलेक्सी नवेलनी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. जर्मनी के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. नवेलनी को जहर दिए जाने की आशंका के इस मामले में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने भी प्रतिक्रिया दी है. आयोग प्रमुख के कार्यालय ने इस मामले की स्वतंत्र जांच की बात कही है.

बैशले के कार्यालय के प्रवक्ता रूपर्ट कॉलविले

मानवाधिकार आयोग ने रूस सरकार से एलेक्सी नवेलनी को कथित तौर पर जहर देने के मामले की स्वतंत्र जांच कराने या ऐसी किसी जांच में सहयोग देने की अपील की है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैशले ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन के एक अस्पताल में भर्ती नवेलनी के कोमा से बाहर आने पर खुशी प्रकट की है. बैशले के कार्यालय के प्रवक्ता रूपर्ट कॉलविले ने यह जानकारी दी.

कॉलविले ने जेनेवा में पत्रकारों से कहा रूस की धरती पर बेहद गंभीर अपराध को अंजाम दिया गया है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस अपराध को अंजाम देने में जहरीले और बेहद घातक पदार्थ नॉविचोक का इस्तेमाल किया गया. इस मामले में पर्याप्त जांच होनी चाहिए.

पढ़ें : नवेलनी का जर्मनी के अस्पताल में चल रहा उपचार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर आचोलक नवेलनी को पिछले महीने 20 अगस्त को रूस की घरेलू उड़ान में बीमार पड़ने के बाद जर्मनी ले जाया गया था. जर्मनी के रासायनिक हथियार विशेषज्ञों ने कहा था कि जांच में पता चला है कि 44 वर्षीय नवेलनी को जहर दिया गया है.

navalny
रूस में विपक्ष के नेता एलेक्सी नवेलनी (फाइल फोटो)
Last Updated : Sep 9, 2020, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.