ETV Bharat / international

आईएईए प्रमुख : ईरान ने प्राप्त यूरेनियम पर सवालों का जवाब नहीं दिया

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 7:25 PM IST

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने सोमवार को कहा कि ईरान अपने यहां पूर्व में अघोषित स्थलों पर यूरोनियम के कणों के मिलने से संबंधित सवालों का जवाब देने में नाकाम रहा है.

iaea
iaea

वियना : अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रोस्सी ने कहा कि ईरान को इस बारे में 'बिना और देरी किए' जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए. ग्रोस्सी कई साल पहले उन तीन स्थलों पर निरीक्षण के दौरान मानव निर्मित यूरेनियम के कणों के मिलने के बारे में जवाब देने के लिये ईरान पर दबाव डाल रहे हैं.

यूरेनियम के इन कणों का मिलना इस बात का संकेत देता है कि ये स्थल कभी ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित रहे होंगे. यह मामला उस बातचीत से अलग है जिसका उद्देश्य ईरान के साथ 2015 में हुए विश्व शक्तियों के परमाणु समझौते में अमेरिका का फिर से लाना है.

ग्रोस्सी ने मार्च में कहा था कि ईरान ने इस बरामदगी के बारे में जांच कर रहे अंतरराष्ट्रीय तकनीकी विशेषज्ञों के साथ बैठक पर सहमति जताई है. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि जून में आईएईए की बोर्ड बैठक के दौरान कोई 'संतोषजनक नतीजा सामने आएगा.'

आईएईए के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में सोमवार को ग्रोस्सी ने कहा कि कई महीनों बाद भी ईरान ने उन तीन स्थानों में से किसी भी स्थान पर परमाणु सामग्री के कणों के मिलने को लेकर आवश्यक विवरण उपलब्ध नहीं कराया है.

यह भी पढ़ें-ओपन स्काई संधि से अलग हुआ रूस, पुतिन ने की पुष्टि

जहां एजेंसी के निरीक्षकों को पूरक जांच का मौका दिया गया था. उन्होंने कहा कि ईरान ने एक अन्य अघोषित स्थान के बारे में सवालों का जवाब नहीं दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

वियना : अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रोस्सी ने कहा कि ईरान को इस बारे में 'बिना और देरी किए' जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए. ग्रोस्सी कई साल पहले उन तीन स्थलों पर निरीक्षण के दौरान मानव निर्मित यूरेनियम के कणों के मिलने के बारे में जवाब देने के लिये ईरान पर दबाव डाल रहे हैं.

यूरेनियम के इन कणों का मिलना इस बात का संकेत देता है कि ये स्थल कभी ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित रहे होंगे. यह मामला उस बातचीत से अलग है जिसका उद्देश्य ईरान के साथ 2015 में हुए विश्व शक्तियों के परमाणु समझौते में अमेरिका का फिर से लाना है.

ग्रोस्सी ने मार्च में कहा था कि ईरान ने इस बरामदगी के बारे में जांच कर रहे अंतरराष्ट्रीय तकनीकी विशेषज्ञों के साथ बैठक पर सहमति जताई है. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि जून में आईएईए की बोर्ड बैठक के दौरान कोई 'संतोषजनक नतीजा सामने आएगा.'

आईएईए के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में सोमवार को ग्रोस्सी ने कहा कि कई महीनों बाद भी ईरान ने उन तीन स्थानों में से किसी भी स्थान पर परमाणु सामग्री के कणों के मिलने को लेकर आवश्यक विवरण उपलब्ध नहीं कराया है.

यह भी पढ़ें-ओपन स्काई संधि से अलग हुआ रूस, पुतिन ने की पुष्टि

जहां एजेंसी के निरीक्षकों को पूरक जांच का मौका दिया गया था. उन्होंने कहा कि ईरान ने एक अन्य अघोषित स्थान के बारे में सवालों का जवाब नहीं दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.