कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने का अनुरोध किया (Zelensky urges Putin) है. साथ ही उन्होंने अपने इस प्रस्ताव के साथ व्यंग्य भी किया (I do not bite). उन्होंने ने पुतिन की फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों के साथ हाल में हुई मुलाकात की तस्वीरों की ओर इशारा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, 'मेरे साथ बैठकर वार्ता कीजिये. 30 मीटर दूर बैठकर नहीं.'
गौरतलब है कि पुतिन-मैक्रों की मुलाकात की तस्वीरों में एक बहुत लंबी मेज के एक छोर पर पुतिन जबकि दूसरे छोर पर मैक्रों बैठे दिखाई दे रहे हैं. जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेनल में कहा, 'मैं काटता नहीं हूं. आप किस बात से भयभीत हैं?' जेलेंस्की ने कहा कि बातचीत करना समझदारी है.
ये भी पढ़ें- रूसी सेना का प्रमुख बंदरगाह पर कब्जा- मैक्रों ने कहा, पुतिन जंग जारी रखेंगे
उन्होंने कहा कि बातचीत जंग से बेहतर है.
(पीटीआई-भाषा)