ETV Bharat / international

साइप्रस : सीरियल किलिंग से दहशत में लोग, एक भारतीय के हताहत होने की खबर - serial killer arrested

साइप्रस में हो रही सीरियल किलिंग के चलते लोग नाराज और गुस्साए हुए हैं. इसने देश में मौजूद विदेशी महिलाओं को अपना टारगेट बनाया और अब लोग न्याय की उम्मीद कर रहें हैं. एक भारतीय के मारे जाने की भी खबर है.

कैंडल मार्च करते लोग
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 12:09 PM IST

निकोसिया : साइप्रस की राजधानी निकोसिया में सैकड़ों लोग सड़को पर उतर आए हैं. यह प्रदर्शन देश में हो रहे सीरियल किलिंग के चलते हो रहा है. लोग हाथों में मोमबत्ती लिए न्याय की गुहार लगाते नजर आए.

गौरतलब है कि हाल ही में शहर में पांच विदेशी महिला और दो लड़कियों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया. इस केस में पुलिस ने सैन्य अधिकारी को गिरप्तार किया है. एक भारतीय के भी हताहत होने की खबर है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

इस केस में एक सैन्य अधिकारी द्वारा अपना जुर्म कुबुल किए जाने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

पुलिस द्वारा शिनाख्त करने पर गुरुवार को निकोसिया से कुछ 30 कि.मी की दूरी पर एक खदान के पास कुछ शवों को निकाला गया है.

जानकारी के मुताबिक मारी गई सभी महिलाएं विदेशी हैं, जिसमें 38 साल की मैरी रोज टिबरसियो भी शामिल हैं. इनका शव 14 अप्रैल को एक बाढ़ग्रस्त खदान में मिला था. वह और उसकी छह साल की बेटी पिछले साल मई से गायब थी.

etv
कैंडल मार्च के दौरान का दृश्य.

महिला का शव तो मिल गया है, लेकिन बच्ची अभी भी लापता है. पुलिस को शक है कि आरोपी ने उसकी भी हत्या कर दी है. गोताखोरों ने पास के जलाशय में भी उसकी तलाश की लेकिन लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.

etv
सड़को पर उतरें सैकड़ो लोग.

पुलिस अधिकारियों ने पिछले सप्ताह टिबरसियो के ऑनलाइन संदेशों को देखकर आरोपी सैन्य अधिकारी को ट्रैक किया.

छह दिन बाद यानि कि 20 अप्रैल को पुलिस को उसी खदान में एक और शव मिला जिसकी पहचान साइप्रस मीडिया ने फिलीपींस के 28 वर्षीय एरियन पलाना लोज़ानो के रूप में की. इसके अलावा फिलीपींस की 31 वर्षीय मारीकर वाल्तेज़ अर्कीओला भी दिसंबर 2017 से गायब थी. पहले तो संदिग्ध ने अर्कियोला को मारने से इनकार कर दिया, लेकिन गुरुवार को अदालत में सुनवाई के बाद अपना गुनाह कुबुल किया.

etv
प्रदर्शन में शामिल होने आए लोग.

इतना ही नहीं संदिग्ध ने गुरुवार को एक सैन्य फायरिंग रेंज के बारे में बताया, जहां पुलिस ने एक और अज्ञात शव की खोज की, जो संदिग्ध के अनुसार नेपाली या भारतीय मूल की महिला का है.

इसके अलावा साइप्रस पुलिस को एक रोमानियाई मां और बेटी की भी तलाश है. साइप्रस की मीडिया ने उनकी पहचान 36 वर्षीय लिविया फ्लोरेंटिना ब्यूना और आठ वर्षीय ऐलिना नतालिया ब्यूना के रूप में की है, जो कि सितंबर 2016 से लापता हैं.

etv
लोगों ने कैंडल जलाकर की प्रार्थना.

गौर करने वाली बात यह है कि इस सीरियल किलर ने देश में मौजूद विदेशी महिलाओं को अपना टारगेट बनाया जो यहां रह रही थी या काम करती थी.

साइप्रस में फेडरेशन ऑफ फिलिपिनो संगठन की अध्यक्ष एस्टर बीट्टी का कहना है कि 'हमारे लिए वास्तव में यह स्वीकार करना मुश्किल है कि क्या हुआ है, अभी भी क्या चल रहा है, हमें अभी भी बहुत सारे सवालों के उत्तर चाहिए है.'

उन्होंने कहा कि 'पुलिस जो खबर दे रही है, हम सिर्फ उस बात पर भरोसा कर रहे हैं. हम आशा करते हैं कि इन सभी पीड़ितों को साइप्रस प्रणाली के भीतर न्याय मिलेगा.'

साथ ही उन्होंने कहा कि 'मुझे लगा कि उन सभी महिलाएं जो लापता है या जिनकी हत्या हुई है, उनके लिए कुछ करना चाहिए, इसलिए मैंने इस घटना के बारे में पोस्ट किया और अच्छी बात यह रही कि लोग आए और मेरे साथ जुड़े. मेरे साथ-साथ यह सभी लोग चाहते हैं कि उस सभी महिलाओं को न्याय मिले.'

देखें वीडियो.

पुलिस ने कहा कि संदिग्ध को सुनवाई के लिए शनिवार को अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है.

निकोसिया : साइप्रस की राजधानी निकोसिया में सैकड़ों लोग सड़को पर उतर आए हैं. यह प्रदर्शन देश में हो रहे सीरियल किलिंग के चलते हो रहा है. लोग हाथों में मोमबत्ती लिए न्याय की गुहार लगाते नजर आए.

गौरतलब है कि हाल ही में शहर में पांच विदेशी महिला और दो लड़कियों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया. इस केस में पुलिस ने सैन्य अधिकारी को गिरप्तार किया है. एक भारतीय के भी हताहत होने की खबर है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

इस केस में एक सैन्य अधिकारी द्वारा अपना जुर्म कुबुल किए जाने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

पुलिस द्वारा शिनाख्त करने पर गुरुवार को निकोसिया से कुछ 30 कि.मी की दूरी पर एक खदान के पास कुछ शवों को निकाला गया है.

जानकारी के मुताबिक मारी गई सभी महिलाएं विदेशी हैं, जिसमें 38 साल की मैरी रोज टिबरसियो भी शामिल हैं. इनका शव 14 अप्रैल को एक बाढ़ग्रस्त खदान में मिला था. वह और उसकी छह साल की बेटी पिछले साल मई से गायब थी.

etv
कैंडल मार्च के दौरान का दृश्य.

महिला का शव तो मिल गया है, लेकिन बच्ची अभी भी लापता है. पुलिस को शक है कि आरोपी ने उसकी भी हत्या कर दी है. गोताखोरों ने पास के जलाशय में भी उसकी तलाश की लेकिन लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.

etv
सड़को पर उतरें सैकड़ो लोग.

पुलिस अधिकारियों ने पिछले सप्ताह टिबरसियो के ऑनलाइन संदेशों को देखकर आरोपी सैन्य अधिकारी को ट्रैक किया.

छह दिन बाद यानि कि 20 अप्रैल को पुलिस को उसी खदान में एक और शव मिला जिसकी पहचान साइप्रस मीडिया ने फिलीपींस के 28 वर्षीय एरियन पलाना लोज़ानो के रूप में की. इसके अलावा फिलीपींस की 31 वर्षीय मारीकर वाल्तेज़ अर्कीओला भी दिसंबर 2017 से गायब थी. पहले तो संदिग्ध ने अर्कियोला को मारने से इनकार कर दिया, लेकिन गुरुवार को अदालत में सुनवाई के बाद अपना गुनाह कुबुल किया.

etv
प्रदर्शन में शामिल होने आए लोग.

इतना ही नहीं संदिग्ध ने गुरुवार को एक सैन्य फायरिंग रेंज के बारे में बताया, जहां पुलिस ने एक और अज्ञात शव की खोज की, जो संदिग्ध के अनुसार नेपाली या भारतीय मूल की महिला का है.

इसके अलावा साइप्रस पुलिस को एक रोमानियाई मां और बेटी की भी तलाश है. साइप्रस की मीडिया ने उनकी पहचान 36 वर्षीय लिविया फ्लोरेंटिना ब्यूना और आठ वर्षीय ऐलिना नतालिया ब्यूना के रूप में की है, जो कि सितंबर 2016 से लापता हैं.

etv
लोगों ने कैंडल जलाकर की प्रार्थना.

गौर करने वाली बात यह है कि इस सीरियल किलर ने देश में मौजूद विदेशी महिलाओं को अपना टारगेट बनाया जो यहां रह रही थी या काम करती थी.

साइप्रस में फेडरेशन ऑफ फिलिपिनो संगठन की अध्यक्ष एस्टर बीट्टी का कहना है कि 'हमारे लिए वास्तव में यह स्वीकार करना मुश्किल है कि क्या हुआ है, अभी भी क्या चल रहा है, हमें अभी भी बहुत सारे सवालों के उत्तर चाहिए है.'

उन्होंने कहा कि 'पुलिस जो खबर दे रही है, हम सिर्फ उस बात पर भरोसा कर रहे हैं. हम आशा करते हैं कि इन सभी पीड़ितों को साइप्रस प्रणाली के भीतर न्याय मिलेगा.'

साथ ही उन्होंने कहा कि 'मुझे लगा कि उन सभी महिलाएं जो लापता है या जिनकी हत्या हुई है, उनके लिए कुछ करना चाहिए, इसलिए मैंने इस घटना के बारे में पोस्ट किया और अच्छी बात यह रही कि लोग आए और मेरे साथ जुड़े. मेरे साथ-साथ यह सभी लोग चाहते हैं कि उस सभी महिलाओं को न्याय मिले.'

देखें वीडियो.

पुलिस ने कहा कि संदिग्ध को सुनवाई के लिए शनिवार को अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Nicosia - 26 April 2019
++DAY SHOTS++
1. Close-up of weeping woman at vigil
2. Wide of woman holding hands with other people
3. Protest organiser Maria Mappouridou uses a megaphone to read out victims' names
4. SOUNDBITE (English) Ester Beatty, Chair of Federation of Filipino Organisations in Cyprus:
"We are very grateful that the Cypriot society is with us in unity and solidarity as well for what happened, it shows that not all Cypriots are bad and we're hoping that this gathering will be an eye-opener to the Cypriot society that they should take notice of the migrant workers here in Cyprus."
5. Mappouridou with megaphone UPSOUND (Greek) "where are they?" (in reference to other missing women.)
6. Vigil attendees UPSOUND (Greek) "where are they?"
7. Close-up of vigil attendee UPSOUND (Greek) "where are they?"
8. SOUNDBITE (English) Ester Beatty, chair of Federation of Filipino Organisations in Cyprus:
"Right now, it's really difficult for us to accept what has happened, what is still going on, we still need a lot of answers to what has happened, and basically we're just relying on what the police are giving out to the news so we hope that all these fallen victims will find justice, true justice, within the Cyprus system."
9. Attendees place lighted candles in front of the Presidential Palace's closed exit gate
10. Candles burning in a semi-circle in front of gate
11. Various of attendees lighting candles and a young girl
12. Close-up of attendees wiping away tears as she weeps
13. Attendee standing on the palace's outer wall holding a sign reading (Greek) "where are they?"
14. Pan-right of attendees outside palace exit gate.
15. SOUNDBITE (English) Maria Mappouridou, protest organiser:
"I felt obliged to do something for these women, all the missing women, all the killed women. So I posted the event yesterday and this amazing thing happened. People came, people cared, and they're here now, they came today and I think deep down, all that we want, what everybody wants, is justice."
++DUSK SHOTS++
16. Various of lighted candles in the street as attendees holding placards sit on the curb
STORYLINE:
Hundreds of people attended a vigil in Cyprus' capital Nicosia after a detained military officer confessed to killing five foreign women and two girls.
It comes as police intensified their search to find more bodies, possibly dumped at a firing range, a reservoir and a man-made lake near an abandoned mine 32 kilometres (20 miles) west of Nicosia, the capital.
On Thursday, the 35-year-old suspect, who can't yet be named because he hasn't been formally charged, told investigators that he had killed four more people than he had previously admitted to.
The victims - all foreigners - include Marry Rose Tiburcio, 38, from the Philippines, whose bound body was found April 14 in a flooded mineshaft.
She and her six-year-old daughter had been missing since May of last year.
The girl remains missing and authorities believe she was also slain by the suspect.
Divers have entered the reservoir to search for her but have not found her body yet.
Authorities tracked down the officer last week by scouring Tiburcio's online messages.
Six days later, police discovered another body April 20 in the same mineshaft, identified by Cypriot media as 28-year-old Arian Palanas Lozano, also from the Philippines.
A third alleged victim, also of Filipino descent, is 31-year-old Maricar Valtez Arquiola, who had been missing since December 2017.
The suspect initially denied killing Arquiola but reversed himself after a court hearing Thursday, a police official said.
The suspect on Thursday also pointed investigators to a military firing range, where they discovered another unidentified body, which according to the suspect belongs to a woman of either Nepalese or Indian descent.
Cypriot police are also looking for a Romanian mother and daughter.
Cypriot media identified them as Livia Florentina Bunea, 36, and eight-year-old Elena Natalia Bunea, who are believed to have been missing since September 2016.
At the vigil, chairperson of the Federation of Filipino Organisations in Cyprus Ester Beatty said that the small Filipino community on the island is in mourning.
"It's really difficult for us to accept what has happened, what is still going on, we still need a lot of answers to what has happened," Beatty said.
Police said the suspect is expected to appear in court Saturday for another custody hearing.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.