ETV Bharat / international

गांधी जयंती पर हॉलैंड के मंत्री ने की भारतीयों की प्रशंसा - अहिंसा का सिद्धांत

महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर दुनियाभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर सभी देशों के राजनेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गांधीजी ने अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए भारत को आजादी दिलाई.

holland minister praises indians
गांधीजी की 151वीं जयंती
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 9:12 PM IST

द हेग : महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर देश-विदेश में तमाम कार्यक्रम आयोजित हुए. देश में पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी राजनीतिज्ञों ने गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, हॉलैंड में भी इस सिलसिले में कई कार्यक्रम हुए.

हॉलैंड के न्याय और सुरक्षा मंत्री ने किया संबोधित
गांधीजी की 151वीं जयंती पर हॉलैंड के न्याय और सुरक्षा मंत्री फर्डिनेंड ग्रेपरहॉस ने शुक्रवार को यहां के भारतीयों की प्रशंसा की और उन्हें नीदरलैंड में सर्वाधिक घुले-मिले समुदायों में बताया. मंत्री ने भारतीय दूतावास की तरफ से आयोजित महात्मा गांधी की 151वीं जयंती में हिस्सा लिया.

गांधीजी ने हिंसक दमनकारी को किया पराजित
भारी संख्या में ऑनलाइन दर्शकों को संबोधित करते हुए ग्रेपरहॉस ने कहा कि ब्रिटिश साम्राज्य को घुटनों पर लाने वाले गांधी ने दिखाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों, धैर्य और वार्ता के माध्यम से हिंसक दमनकारी को पराजित किया जा सकता है.

पढ़ें: गांधी जयंती : जानें बापू ने कब-कब रखा उपवास

भारतीय दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि न्याय और सुरक्षा मंत्री ने नीदरलैंड में भारतीय समुदाय की जमकर प्रशंसा की और उन्हें देश में सर्वाधिक घुले-मिले समुदायों में एक बताया.

इस दिवस को आनंद के साथ मनाना चाहिए
ग्रेपरहॉस ने उन्हें विनम्र और सकारात्मक विचारों वाला भी बताया. फर्डिनेंड ग्रेपरहॉस ने कहा कि गांधी की शिक्षाएं जीवंत हैं और अहिंसा का सिद्धांत हमारे समाज का आधार है. हमें इस सिद्धांत का आनंद उठाना चाहिए और इस विशेष दिवस को मनाना चाहिए.

द हेग : महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर देश-विदेश में तमाम कार्यक्रम आयोजित हुए. देश में पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी राजनीतिज्ञों ने गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, हॉलैंड में भी इस सिलसिले में कई कार्यक्रम हुए.

हॉलैंड के न्याय और सुरक्षा मंत्री ने किया संबोधित
गांधीजी की 151वीं जयंती पर हॉलैंड के न्याय और सुरक्षा मंत्री फर्डिनेंड ग्रेपरहॉस ने शुक्रवार को यहां के भारतीयों की प्रशंसा की और उन्हें नीदरलैंड में सर्वाधिक घुले-मिले समुदायों में बताया. मंत्री ने भारतीय दूतावास की तरफ से आयोजित महात्मा गांधी की 151वीं जयंती में हिस्सा लिया.

गांधीजी ने हिंसक दमनकारी को किया पराजित
भारी संख्या में ऑनलाइन दर्शकों को संबोधित करते हुए ग्रेपरहॉस ने कहा कि ब्रिटिश साम्राज्य को घुटनों पर लाने वाले गांधी ने दिखाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों, धैर्य और वार्ता के माध्यम से हिंसक दमनकारी को पराजित किया जा सकता है.

पढ़ें: गांधी जयंती : जानें बापू ने कब-कब रखा उपवास

भारतीय दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि न्याय और सुरक्षा मंत्री ने नीदरलैंड में भारतीय समुदाय की जमकर प्रशंसा की और उन्हें देश में सर्वाधिक घुले-मिले समुदायों में एक बताया.

इस दिवस को आनंद के साथ मनाना चाहिए
ग्रेपरहॉस ने उन्हें विनम्र और सकारात्मक विचारों वाला भी बताया. फर्डिनेंड ग्रेपरहॉस ने कहा कि गांधी की शिक्षाएं जीवंत हैं और अहिंसा का सिद्धांत हमारे समाज का आधार है. हमें इस सिद्धांत का आनंद उठाना चाहिए और इस विशेष दिवस को मनाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.