एथेंस : ग्रीस के एथेंस में बुधवार को चाकू हमले में चार लोग घायल हो गए और एक संदिग्ध को पुलिस ने इस संबंध में हिरासत में लिया. यूनान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि यह हमला राजधानी के एक उपनगर में हुआ. एक व्यक्ति ने एक दुकान के बाहर बड़े चाकू से राहगीरों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
पुलिस ने बताया कि यह हमला जोगराफु इलाके में हुई. पुलिस ने एक यूनानी व्यक्ति को घटनास्थल के नजदीक स्थित उसके अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया. चार लोगों को अस्पताल में चाकू के जख्म के साथ भर्ती किया गया. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.
पढ़ें - हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की घर में घुसकर हत्या
(पीटीआई-भाषा)