ETV Bharat / international

जर्मनी ने नवेलनी मामले में जांच को लेकर रूस पर दबाव बढ़ाया - germany ups pressure

जर्मनी ने नवेलनी को जहर दिए जाने के मामले में जांच को लेकर रूस पर दबाव बढ़ा दिया है. रविवार को चेतावनी दी गई है कि जांच में मॉस्को की ओर से सहयोग नहीं मिलने पर जर्मन-रूसी गैस पाइपलाइन परियोजना पर पुनर्विचार कर सकता है.

German Foreign Minister Heiko Maas
जर्मनी के विदेश मंत्री हीको मास
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 7:15 PM IST

बर्लिन : जर्मनी ने रूस के विपक्ष के नेता एलेक्सी नवेलनी को जहर दिए जाने के मामले में रविवार को रूस पर दबाव बढ़ाते हुए चेतावनी दी कि जांच में मॉस्को की ओर से सहयोग नहीं मिलने पर वह जर्मन-रूसी गैस पाइपलाइन परियोजना पर पुनर्विचार कर सकता है.

जर्मनी के विदेश मंत्री हीको मास ने मीडिया को बताया कि, 'मुझे उम्मीद है कि रूस बाल्टिक सागर के अंदर बनाई जा रही नॉर्ड स्ट्रीम दो पाइपलाइन के संबंध में हमारे रुख को बदलने के लिए बाध्य नहीं करेगा.'

साझेदारों से करनी होगी बातचीत
उन्होंने आगे कहा कि, 'अगर आने वाले दिनों में जांच के संबंध में रूस की ओर से मदद नहीं मिली तो हमें हमारे साझेदारों से बातचीत करनी होगी.' मास ने बातचीत के दौरान आगे कहा कि, 'अगर हम पाबंदियों की सोचते हैं तो वे भी प्रभावी तरीके से की जाएंगी.'

पाइपलाइन निर्माण रोकने से होगा नुकसान
मास ने यह भी स्वीकार किया कि करीब-करीब पूरी हो चुकी पाइपलाइन का निर्माण रोकने से जर्मन और यूरोपीय कंपनियों को नुकसान होगा. रूसी राष्ट्रपति के आलोचक और भ्रष्टाचार के मामले उजागर करने वाले नवेलनी पिछले महीने मॉस्को जा रही एक उड़ान में बीमार पड़ गए थे और उन्हें साइबेरिया के शहर ओम्स्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उपचार के लिए भेजा गया था जर्मनी
नवेलनी को 22 अगस्त को उपचार के लिए जर्मनी भेजा गया था. वह तभी से बर्लिन के एक अस्पताल में कोमा में हैं. जर्मनी के अधिकारियों के अनुसार जांच में पता चला है कि, उन्हें नोविचोक ग्रुप के रासायनिक नर्व एजेंट के साथ जहर दिया गया था. मास ने कहा कि, 'हमें रूसी पक्ष से इस गंभीर अपराध का पर्दाफाश करने के लिहाज से बहुत अपेक्षाएं हैं.'

पढे़ं: नवेलनी मामला : ट्रंप ने रूस की निंदा करने से किया इनकार

आरोपों को किया खारिज
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने नवेलनी को जहर देने में क्रेमलिन के शामिल होने के आरोपों को खारिज करते हुए पिछले हफ्ते कहा था कि, 'जर्मनी ने मॉस्को को नवल्नी की हालत के बारे में एक भी सबूत मुहैया नहीं कराया है.'

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने नवेलनी को जहर दिए जाने को हत्या की कोशिश करार दिया था.

बर्लिन : जर्मनी ने रूस के विपक्ष के नेता एलेक्सी नवेलनी को जहर दिए जाने के मामले में रविवार को रूस पर दबाव बढ़ाते हुए चेतावनी दी कि जांच में मॉस्को की ओर से सहयोग नहीं मिलने पर वह जर्मन-रूसी गैस पाइपलाइन परियोजना पर पुनर्विचार कर सकता है.

जर्मनी के विदेश मंत्री हीको मास ने मीडिया को बताया कि, 'मुझे उम्मीद है कि रूस बाल्टिक सागर के अंदर बनाई जा रही नॉर्ड स्ट्रीम दो पाइपलाइन के संबंध में हमारे रुख को बदलने के लिए बाध्य नहीं करेगा.'

साझेदारों से करनी होगी बातचीत
उन्होंने आगे कहा कि, 'अगर आने वाले दिनों में जांच के संबंध में रूस की ओर से मदद नहीं मिली तो हमें हमारे साझेदारों से बातचीत करनी होगी.' मास ने बातचीत के दौरान आगे कहा कि, 'अगर हम पाबंदियों की सोचते हैं तो वे भी प्रभावी तरीके से की जाएंगी.'

पाइपलाइन निर्माण रोकने से होगा नुकसान
मास ने यह भी स्वीकार किया कि करीब-करीब पूरी हो चुकी पाइपलाइन का निर्माण रोकने से जर्मन और यूरोपीय कंपनियों को नुकसान होगा. रूसी राष्ट्रपति के आलोचक और भ्रष्टाचार के मामले उजागर करने वाले नवेलनी पिछले महीने मॉस्को जा रही एक उड़ान में बीमार पड़ गए थे और उन्हें साइबेरिया के शहर ओम्स्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उपचार के लिए भेजा गया था जर्मनी
नवेलनी को 22 अगस्त को उपचार के लिए जर्मनी भेजा गया था. वह तभी से बर्लिन के एक अस्पताल में कोमा में हैं. जर्मनी के अधिकारियों के अनुसार जांच में पता चला है कि, उन्हें नोविचोक ग्रुप के रासायनिक नर्व एजेंट के साथ जहर दिया गया था. मास ने कहा कि, 'हमें रूसी पक्ष से इस गंभीर अपराध का पर्दाफाश करने के लिहाज से बहुत अपेक्षाएं हैं.'

पढे़ं: नवेलनी मामला : ट्रंप ने रूस की निंदा करने से किया इनकार

आरोपों को किया खारिज
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने नवेलनी को जहर देने में क्रेमलिन के शामिल होने के आरोपों को खारिज करते हुए पिछले हफ्ते कहा था कि, 'जर्मनी ने मॉस्को को नवल्नी की हालत के बारे में एक भी सबूत मुहैया नहीं कराया है.'

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने नवेलनी को जहर दिए जाने को हत्या की कोशिश करार दिया था.

Last Updated : Sep 23, 2020, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.