ETV Bharat / international

जर्मनी में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में एक हजार से अधिक मौतें - 10 जनवरी तक लागू प्रतिबंध

वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है. लंदन में मिले वायरस के तीसरे स्ट्रेन से जहां दुनिया भर में फिर से खलबली मची हुई है, वहीं जर्मनी में एक ही दिन में काेरोना से मरने वालों की संख्या ने रिकार्ड तोड़ दिया. सिर्फ बीते 24 घंटे का आंकड़ा देखें, तो जर्मनी में एक हजार से ज्यादा माैतों ने सबको हिलाकर रख दिया है.

corona virus
corona virus
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 4:41 PM IST

बर्लिन : कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद पहली बार जर्मनी में एक दिन में संक्रमण से 1,000 से अधिक मौतें हुई हैं. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,129 मौतें हुई हैं, जो कि एक सप्ताह पहले एक दिन में 962 मौत के पिछले आंकड़े से अधिक है. इन नई मौतों के साथ जर्मनी में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 32,107 तक पहुंच गई.

जर्मनी में महामारी के पहले चरण में अपेक्षाकृत कम मृत्यु दर थी, लेकिन हाल के हफ्तों में प्रति दिन सैकड़ों मौतें हुई हैं. प्रमुख यूरोपीय देशों में, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस और स्पेन में अभी भी मरने वालों की संख्या अधिक है. जर्मनी में 16 दिसंबर को स्कूलों और अधिकतर दुकानों को बंद किए जाने के साथ ही व्यापक स्तर पर प्रतिबंध लगाए गए, जो 10 जनवरी तक लागू रहेंगे. इन प्रतिबंधों को और आगे बढ़ाया जा सकता है. चांसलर एंजेला मर्केल और राज्यों के राज्यपाल अगले सप्ताह स्थिति की समीक्षा करेंगे.

अब तक 16 लाख से ज्यादा मामले

जर्मनी के रोग नियंत्रण केंद्र ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,459 नए मामले सामने आए. जर्मनी में अब तक कुल मिलाकर लगभग 16.9 लाख मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच एक ही दिन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या ने सबको भयभीत किया है.

बर्लिन : कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद पहली बार जर्मनी में एक दिन में संक्रमण से 1,000 से अधिक मौतें हुई हैं. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,129 मौतें हुई हैं, जो कि एक सप्ताह पहले एक दिन में 962 मौत के पिछले आंकड़े से अधिक है. इन नई मौतों के साथ जर्मनी में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 32,107 तक पहुंच गई.

जर्मनी में महामारी के पहले चरण में अपेक्षाकृत कम मृत्यु दर थी, लेकिन हाल के हफ्तों में प्रति दिन सैकड़ों मौतें हुई हैं. प्रमुख यूरोपीय देशों में, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस और स्पेन में अभी भी मरने वालों की संख्या अधिक है. जर्मनी में 16 दिसंबर को स्कूलों और अधिकतर दुकानों को बंद किए जाने के साथ ही व्यापक स्तर पर प्रतिबंध लगाए गए, जो 10 जनवरी तक लागू रहेंगे. इन प्रतिबंधों को और आगे बढ़ाया जा सकता है. चांसलर एंजेला मर्केल और राज्यों के राज्यपाल अगले सप्ताह स्थिति की समीक्षा करेंगे.

अब तक 16 लाख से ज्यादा मामले

जर्मनी के रोग नियंत्रण केंद्र ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,459 नए मामले सामने आए. जर्मनी में अब तक कुल मिलाकर लगभग 16.9 लाख मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच एक ही दिन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या ने सबको भयभीत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.