ETV Bharat / international

फ्रांस ने चीन से शिनजियांग में नजरबंदी शिविरों को बंद करने को कहा - end mass detentions

चीन ने करीब 10 लाख उईगर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को ऐसे शिविरों में रखा है, जिन्हें बीजिंग वोकेशनल स्कूल (व्यावसायिक विद्यालय) कहता है. इसे लेकर फ्रांस ने चीन से कहा कि वह शिनजियांग में बड़े पैमाने पर लोगों को मनमाने तरीके से हिरासत में लेना बंद करे.

france-on-china-to-end-mass-detentions
फ्रांस ने चीन से शिनजियांग में नजरबंदी शिविरों को बंद करने को कहा
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 3:49 PM IST

पेरिस : फ्रांस ने चीन से कहा है कि वह शिनजियांग में बड़े पैमाने पर लोगों को मनमाने तरीके से हिरासत में लेना बंद करे.

दरअसल चीन ने करीब 10 लाख उईगर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को ऐसे शिविरों में रखा है, जिन्हें बीजिंग वोकेशनल स्कूल (व्यावसायिक विद्यालय) कहता है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, 'हम चाहते हैं कि चीन मनमाने तरीके से लोगों को हिरासत में लेना बंद करे.'

विदेश मंत्री ज्यां वेस ले ड्रायन ने चीन से कहा कि वह इन शिविरों को बंद करे और संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों के उच्चायुक्त को जल्द से जल्द शिनजियांग जाने दे ताकि वहां के हालात के बारे में वह रिपोर्ट दे सकें.

पढ़ें : भारत और फ्रांस जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक साथ : फ्रांसीसी मंत्री

शिविरों के बारे में खुलासा इसी माह के मध्य में हुआ था, जब इनसे जुड़े दस्तावेज चीन के राजनीतिक प्रतिष्ठान से जुड़े एक सदस्य से लीक हो गए थे.

चीन ने शुरू में इन नजरबंदी शिविरों के आस्तित्व से इनकार किया, लेकिन बाद में अपने रुख में बदलाव करते हुए कहा कि ये व्यावसायिक विद्यालय हैं, जिनका उद्देश्य शिक्षा और प्रशिक्षण के जरिए इस्लामिक कट्टरपंथ से मुकाबला करना है.

पेरिस : फ्रांस ने चीन से कहा है कि वह शिनजियांग में बड़े पैमाने पर लोगों को मनमाने तरीके से हिरासत में लेना बंद करे.

दरअसल चीन ने करीब 10 लाख उईगर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को ऐसे शिविरों में रखा है, जिन्हें बीजिंग वोकेशनल स्कूल (व्यावसायिक विद्यालय) कहता है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, 'हम चाहते हैं कि चीन मनमाने तरीके से लोगों को हिरासत में लेना बंद करे.'

विदेश मंत्री ज्यां वेस ले ड्रायन ने चीन से कहा कि वह इन शिविरों को बंद करे और संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों के उच्चायुक्त को जल्द से जल्द शिनजियांग जाने दे ताकि वहां के हालात के बारे में वह रिपोर्ट दे सकें.

पढ़ें : भारत और फ्रांस जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक साथ : फ्रांसीसी मंत्री

शिविरों के बारे में खुलासा इसी माह के मध्य में हुआ था, जब इनसे जुड़े दस्तावेज चीन के राजनीतिक प्रतिष्ठान से जुड़े एक सदस्य से लीक हो गए थे.

चीन ने शुरू में इन नजरबंदी शिविरों के आस्तित्व से इनकार किया, लेकिन बाद में अपने रुख में बदलाव करते हुए कहा कि ये व्यावसायिक विद्यालय हैं, जिनका उद्देश्य शिक्षा और प्रशिक्षण के जरिए इस्लामिक कट्टरपंथ से मुकाबला करना है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.PARIS FES2
FRANCE-CHINA
France tells China to end mass detentions in Xinjiang
          Paris, Nov 28 (AFP) France on Wednesday called on China to end "mass arbitrary detentions" in Xinjiang, where around one million ethnic Uighurs and other Muslim minorities are being held in camps that Beijing calls vocational schools.
          "We call on China to put an end to mass arbitrary detentions," a foreign ministry spokesperson told reporters.
          Foreign Minister Jean-Yves Le Drian has called on China to close the camps and allow the UN High Commissioner for Human Rights to visit Xinjiang as soon as possible to report on the situation.
          The extent and nature of the camps was revealed to the world in a huge leak of documents in mid-November by a member of the Chinese political establishment.
          China initially denied the network of internment camps existed, but changed its position recently to say they are vocational schools that combat Islamist extremism through education and training.
          Le Drian said the government was paying "close attention to all the testimonies and documents reported by the press".
(AFP)
HMB
11280450
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.