ETV Bharat / international

फ्रांस चर्च हमला : हमलावर के परिजनों ने घटना की वीडियो फुटेज देखने की मांग की - video footage of the incident

हाल ही में फ्रांस के एक गिरजाघर में घुसकर एक व्यक्ति ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी. हमलावर पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया था. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है. इस बीच हमलावर के परिजनों ने घटना की वीडियो फुटेज देखने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि वह देखना चाहते हैं कि घटना के समय क्या हुआ था.

video footage of the incident
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 8:41 PM IST

स्फैक्स (ट्यूनीशिया) : फ्रांस के नीस गिरजाघर हमला मामले के संबंध में तीसरा संदिग्ध फ्रांसीसी पुलिस की हिरासत में है. वहीं, संदिग्ध ट्यूनिशियाई हमलावर के परिवार वालों ने यह जानने के लिए वीडियो फुटेज देखने की मांग की है कि उस समय क्या हुआ था?

इस बीच, फ्रांस, इटली और ट्यूनीशिया के अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि मुख्य संदिग्ध इब्राहिम ईसाओई का उद्देश्य क्या था और उसने इस हमले को अकेले अंजाम दिया अथवा यह कोई सोची-समझी साजिश थी.

अधिकारियों ने गिरजाघर पर हुए हमले को इस्लामिक आतंकवाद करार दिया है, क्योंकि इसे फ्रांस के एक अखबार द्वारा पैगंबर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित किए जाने के बाद उपजे तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इब्राहिम पिछले महीने इटली होते हुए फ्रांस पहुंचा था.

गिरजाघर में तीन लोगों की हत्या के मामले में आरोपी हमलावर इब्राहिम पुलिस की कार्रवाई में गंभीर रूप से घायल हुआ था और वह गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है. एक जांच अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नीस में इब्राहिम से मुलाकात करने वाले 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें-फ्रांस : चर्च हमले में एक और संदिग्ध गिरफ्तार, बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं, हमले से पहले वाली रात इब्राहिम से मिलने वाला 47 वर्षीय व्यक्ति पहले ही पुलिस की हिरासत में था. ऐसे में अब तक इस मामले में तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. हालांकि, हमले से उनका संबंध स्पष्ट नहीं हो सका है. पूर्व में ट्यूनीशिया के एक चरमपंथी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.

ट्यूनीशिया एवं फ्रांस के अधिकारी इन दावों की जांच कर रहे हैं. इब्राहिम के पैतृक शहर स्फैक्स में उसके परिवार ने इसे चौंकाने वाला बताया और शांति की अपील की. इब्राहिम की मां गामरा ने रोते हुए कहा हम सच जानना चाहते हैं कि कैसे मेरे बेटे ने इस आतंकवादी हमले को अंजाम दिया? मैं यह देखना चाहती हूं कि निगरानी कैमरों में क्या दिखाई दे रहा है. मुझे अपना बेटा चाहिए, जीवित या मृत.

उसके पिता और भाई ने कहा कि अगर सच में इब्राहिम ने हमला किया है, तो उसे न्याय का सामना करना चाहिए. उसके भाई विसेम ने कहा हम मुसलमान हैं. हम आतंकवाद के खिलाफ हैं और हम गरीब हैं. मुझे यह दिखाया जाए कि मेरे भाई ने हमला किया है और उसे आतंकवादी की तरह सजा दी जाए.

स्फैक्स (ट्यूनीशिया) : फ्रांस के नीस गिरजाघर हमला मामले के संबंध में तीसरा संदिग्ध फ्रांसीसी पुलिस की हिरासत में है. वहीं, संदिग्ध ट्यूनिशियाई हमलावर के परिवार वालों ने यह जानने के लिए वीडियो फुटेज देखने की मांग की है कि उस समय क्या हुआ था?

इस बीच, फ्रांस, इटली और ट्यूनीशिया के अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि मुख्य संदिग्ध इब्राहिम ईसाओई का उद्देश्य क्या था और उसने इस हमले को अकेले अंजाम दिया अथवा यह कोई सोची-समझी साजिश थी.

अधिकारियों ने गिरजाघर पर हुए हमले को इस्लामिक आतंकवाद करार दिया है, क्योंकि इसे फ्रांस के एक अखबार द्वारा पैगंबर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित किए जाने के बाद उपजे तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इब्राहिम पिछले महीने इटली होते हुए फ्रांस पहुंचा था.

गिरजाघर में तीन लोगों की हत्या के मामले में आरोपी हमलावर इब्राहिम पुलिस की कार्रवाई में गंभीर रूप से घायल हुआ था और वह गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है. एक जांच अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नीस में इब्राहिम से मुलाकात करने वाले 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें-फ्रांस : चर्च हमले में एक और संदिग्ध गिरफ्तार, बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं, हमले से पहले वाली रात इब्राहिम से मिलने वाला 47 वर्षीय व्यक्ति पहले ही पुलिस की हिरासत में था. ऐसे में अब तक इस मामले में तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. हालांकि, हमले से उनका संबंध स्पष्ट नहीं हो सका है. पूर्व में ट्यूनीशिया के एक चरमपंथी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.

ट्यूनीशिया एवं फ्रांस के अधिकारी इन दावों की जांच कर रहे हैं. इब्राहिम के पैतृक शहर स्फैक्स में उसके परिवार ने इसे चौंकाने वाला बताया और शांति की अपील की. इब्राहिम की मां गामरा ने रोते हुए कहा हम सच जानना चाहते हैं कि कैसे मेरे बेटे ने इस आतंकवादी हमले को अंजाम दिया? मैं यह देखना चाहती हूं कि निगरानी कैमरों में क्या दिखाई दे रहा है. मुझे अपना बेटा चाहिए, जीवित या मृत.

उसके पिता और भाई ने कहा कि अगर सच में इब्राहिम ने हमला किया है, तो उसे न्याय का सामना करना चाहिए. उसके भाई विसेम ने कहा हम मुसलमान हैं. हम आतंकवाद के खिलाफ हैं और हम गरीब हैं. मुझे यह दिखाया जाए कि मेरे भाई ने हमला किया है और उसे आतंकवादी की तरह सजा दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.