ETV Bharat / international

पेरिस के 850 साल पुराने चर्च में लगी आग, अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने जताया दुख

पेरिस के सदियों पुराने ऐतिहासिक गिरजाघर में भीषण आग लग गई. 850 साल पुरानी ऐताहासिक इमारत तबाह होने पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने खेद जताया.

घटनास्थल की तस्वीर.
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 9:59 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 5:11 PM IST

पेरिस: पेरिस के ऐतिहासिक गिरजाघर नोट्रे-डेम कैथेड्रल में आग लग गई थी. आग में सबसे पहले यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित 850 साल पुरानी इमारत की छत तबाह हुई और फिर गॉथिक मीनार ढह गई. इस घटना पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने शोक जताया.

पेरिस के गिरजाघर में लगी आग.

पेरिस के ऐतिहासिक गिरजाघर नोट्रे-डेम कैथेड्रल में आग लगने के खबर मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने प्रतिक्रियाएं देते हुए घटना पर शोक जताया. इस घटना पर यूरोपीय आयोग के प्रमुख ज्यां क्लाउड जंकर ने कहा कि नोट्रे डेम का संबंध मानवता से है. इसने दुनियाभर के लेखकों, चित्रकारों, दार्शनिकों और पर्यटकों को प्रेरित किया है.

वहीं, वेटिकन के प्रवक्ता ने कहा, 'हम फ्रेंच कैथोलिक्स और पर्शिया आबादी के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं.हम दमकलकर्मियों और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं जो इस घटना से निपटने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं'.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पेरिस के नोट्रे-डेम कैथेड्रल में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह आग इतनी भयानक थी कि 12वीं सदी की बेहतरीन वास्तु-कला का यह नमूना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

वहीं यूनेस्को की प्रमुख ऑड्रे एजोले ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर घटना को भयावह बताया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, ‘‘नोट्रे डेम दुनिया की बड़ी धरोहरों में से एक है और हम दुख के इस क्षण में फ्रांस के लोगों के साथ हैं.

पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी में चार घायल, दो गंभीर

बता दें, पेरिस के ऐतिहासिक गिरजाघर नोट्रे-डेम कैथेड्रल में आग लग गई थी. आग में सबसे पहले यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित 850 साल पुरानी इमारत की छत तबाह हुई और फिर गॉथिक मीनार ढह गई.

गौरतलब है, आग ऐसे समय में लगी है, जब गिरजाघर में ईस्टर की तैयारियां की जा रही थीं. आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटे आसमान तक उठ रही थी, जिसे देख कर वहां मौजूद पर्यटक सन्न रह गए.

आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के करीब 400 कर्मियों ने काफी मशक्कत की और वे काफी नुकसान के बाद इमरात के आगे के टावर को बचाने में कामयाब रहे.

पेरिस: पेरिस के ऐतिहासिक गिरजाघर नोट्रे-डेम कैथेड्रल में आग लग गई थी. आग में सबसे पहले यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित 850 साल पुरानी इमारत की छत तबाह हुई और फिर गॉथिक मीनार ढह गई. इस घटना पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने शोक जताया.

पेरिस के गिरजाघर में लगी आग.

पेरिस के ऐतिहासिक गिरजाघर नोट्रे-डेम कैथेड्रल में आग लगने के खबर मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने प्रतिक्रियाएं देते हुए घटना पर शोक जताया. इस घटना पर यूरोपीय आयोग के प्रमुख ज्यां क्लाउड जंकर ने कहा कि नोट्रे डेम का संबंध मानवता से है. इसने दुनियाभर के लेखकों, चित्रकारों, दार्शनिकों और पर्यटकों को प्रेरित किया है.

वहीं, वेटिकन के प्रवक्ता ने कहा, 'हम फ्रेंच कैथोलिक्स और पर्शिया आबादी के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं.हम दमकलकर्मियों और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं जो इस घटना से निपटने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं'.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पेरिस के नोट्रे-डेम कैथेड्रल में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह आग इतनी भयानक थी कि 12वीं सदी की बेहतरीन वास्तु-कला का यह नमूना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

वहीं यूनेस्को की प्रमुख ऑड्रे एजोले ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर घटना को भयावह बताया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, ‘‘नोट्रे डेम दुनिया की बड़ी धरोहरों में से एक है और हम दुख के इस क्षण में फ्रांस के लोगों के साथ हैं.

पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी में चार घायल, दो गंभीर

बता दें, पेरिस के ऐतिहासिक गिरजाघर नोट्रे-डेम कैथेड्रल में आग लग गई थी. आग में सबसे पहले यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित 850 साल पुरानी इमारत की छत तबाह हुई और फिर गॉथिक मीनार ढह गई.

गौरतलब है, आग ऐसे समय में लगी है, जब गिरजाघर में ईस्टर की तैयारियां की जा रही थीं. आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटे आसमान तक उठ रही थी, जिसे देख कर वहां मौजूद पर्यटक सन्न रह गए.

आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के करीब 400 कर्मियों ने काफी मशक्कत की और वे काफी नुकसान के बाद इमरात के आगे के टावर को बचाने में कामयाब रहे.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Paris - 15 April 2019
1. Various of Notre Dame Cathedral in flames
STORYLINE:
Part of the spire at Notre Dame Cathedral in Paris collapsed on Monday amid a raging fire.
Police in Paris say the cause of the massive fire enveloping the spire of Notre Dame Cathedral isn't yet known.
The French capital's police department said no deaths have been reported from Monday's fire. The police department didn't say anything about injuries.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Apr 16, 2019, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.