मॉस्को : मॉस्को के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक नर्सिंग होम में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. यहां के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर स्थित क्रास्नोगोर्स्क के अधिकारियों ने कहा कि बुजुर्गों के इस निजी नर्सिंग होम में रविवार को आग लग गई थी.
उन्होंने कहा कि हादसे में नौ मरीजों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. नर्सिंग होम को निजी घर के तौर पर पंजीकृत कराया गया था और फायर अलार्म एवं अन्य अनिवार्य उपकरणों की कमी थी.
पढे़ं : काबुल में चार बम विस्फोट, चार नागरिक घायल
वहीं पुलिस ने अग्नि सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के आरोप में मालिक को हिरासत में लिया है.