हेल्सिंकी : फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री सना मारिन ने सप्ताह में चार दिन ही काम करने का प्रस्ताव रखा है. उनके अनुसार हर दिन मात्र छह घंटे काम करना होगा और तीन दिन की छुट्टी मिलेगी.
सना 34 साल की हैं. वह दुनिया की दूसरी सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं. उनका कहना है कि लोगों को अपने परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए. इसलिए वह इस तरह की कार्य संस्कृति को बढ़ावा देना चाहती हैं.
डेली मेल के अनुसार सना का मानना है कि लोगों को अपने चाहने वालों के साथ समय बिताने के लिए समय चाहिए. अगर किसी को किसी चीज का शौक है, तो उसे पूरा करना चाहिए. जीवन में कुछ और करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी समय चाहिए.
प्रधानमंत्री बनने से पहले सना परिवहन मंत्री थीं, तब सना ने अपने विभाग में इस तरह की कार्य संस्कृति को बढ़ावा दिया था. इसके जरिए उत्पादकता भी बढ़ी और काम करने वालों के साथ बेहतर संबंध भी स्थापित हुए.
आपको बता दें कि अभी फिनलैंड में सप्ताह में पांच दिन काम करना होता है. हर दिन आठ घंटे की शिफ्ट होती है.
ट्रेड यूनियनों का दावा, 25 करोड़ लोग शामिल होंगे
सना ने कहा कि फिनलैंड के नागरिकों के लिए जरूरी है कि वो कम समय के लिए काम करें, लेकिन उसे पूरी तल्लीनता के साथ करें. उन्होंने कहा कि वे नारीवादी सोच को बढ़ावा नहीं दे रही हैं, बल्कि अपने मतदाताओं से किए गए वादे को निभा रही हैं.
सना खुद एक बच्चे की मां हैं. वह गठबंधन सरकार का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.