ETV Bharat / international

चेक गणराज्य में फियाला ने नये प्रधानमंत्री के तौर पर ली शपथ

चेक गणराज्य के राष्ट्रपति मिलोस जेमन (Czech Republic President Milos Zeman) ने रविवार को पीटर फियाला (Peter Fiala) को देश के नये प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ (Sworn in as new prime minister) दिलाई. देश में संसदीय चुनाव पिछले महीने की शुरूआत में हुए थे.

पीटर फियाला
Peter Fiala
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 8:21 PM IST

प्राग : चेक गणराज्य में फियाला ने नये प्रधानमंत्री (Fiala appointed new prime minister in Czech Republic) के तौर पर शपथ ली है. प्राग के पश्चिम में लैनी स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में जेमन व्हीलचेयर पर थे. जेमन ने फियाला की सफलता की कामना की.

यह भी पढ़ें- होंडुरास चुनाव : लंबे समय से सत्तारूढ़ नेशनल पार्टी हो सकती सत्ता से बेदखल

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति जेमन पिछले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे. अक्टूबर में हुए मतदान के बाद तीन दलीय उदार-रूढ़िवादी गठबंधन ने 27.8 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. इस गठबंधन में सिविक डेमोक्रेटिक पार्टी, क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स और टीओपी 09 पार्टी शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

प्राग : चेक गणराज्य में फियाला ने नये प्रधानमंत्री (Fiala appointed new prime minister in Czech Republic) के तौर पर शपथ ली है. प्राग के पश्चिम में लैनी स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में जेमन व्हीलचेयर पर थे. जेमन ने फियाला की सफलता की कामना की.

यह भी पढ़ें- होंडुरास चुनाव : लंबे समय से सत्तारूढ़ नेशनल पार्टी हो सकती सत्ता से बेदखल

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति जेमन पिछले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे. अक्टूबर में हुए मतदान के बाद तीन दलीय उदार-रूढ़िवादी गठबंधन ने 27.8 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. इस गठबंधन में सिविक डेमोक्रेटिक पार्टी, क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स और टीओपी 09 पार्टी शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.