पेरिस : यूरोप में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 7,50,000 के पार चले गये हैं. अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 11 बजे आधिकारिक सूत्रों से एकत्रित आंकड़ों के अनुसार यह संख्या बताई है.
यह संख्या दुनियाभर में अब तक पता चले मामलों की संख्या के आधे से ज्यादा है. हालांकि, आधिकारिक आंकड़े वास्तविक संख्या के एक हिस्से भर को ही दर्शाते हैं.
बता दें कि दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस के 14,38,291 मामले दर्ज किये गये हैं और 82,726 लोगों की मौत हो चुकी है.
विश्व में कोरोना के 14 लाख मरीज, 82 हजार से ज्यादा मौतें
सबसे बुरी तरह इटली प्रभावित हुआ है जहां अब तक कुल 1,35,586 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 17,127 लोगों की मौत हुई है. वहीं, स्पेन में 1,46,690 मामले दर्ज किये गये हैं और 14,555 लोगों की मौत हो चुकी है.