बर्लिन : जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की मध्य-दक्षिणपंथी पार्टी रविवार को दो राज्य में हुए चुनावों में स्पष्ट रूप से हारती नजर आ रही है. एग्जिट पोल ने यह संकेत दिया है. राष्ट्रीय चुनाव से छह महीने पहले दो राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं.
राष्ट्रीय चुनाव से निर्धारित होगा कि लंबे समय तक देश की नेता रहीं मर्केल का उत्तराधिकारी कौन बनेगा. देश के दक्षिण-पश्चिमी राज्यों बैडेन-वुएर्टेमबर्ग और राइनलैंड-पैलेटिनेट में राज्य विधानसभाओं के लिए रविवार को मतदान हुआ. इसके साथ देशभर में चुनावी मैराथन शुरू हो गया, जो 26 सितंबर को राष्ट्रीय चुनाव के साथ खत्म होगा.
जर्मनी में लोगों के बीच टीकाकरण अभियान की सुस्त शुरुआत को लेकर असंतोष है. देश में कोरोना वायरस प्रतिबंधों को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है, लेकिन संक्रमण फिर से बढ़ रहा है.