बर्लिन : यूरोप और जापान के एक संयुक्त अंतरिक्ष यान को बुध ग्रह की पहली झलक मिली है. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने यह जानकारी दी.
अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक बेपीकोलंबो अभियान शुक्रवार को बुध ग्रह के गुरुत्व का इस्तेमाल करते हुए अंतरिक्ष यान को उसकी कक्षा में थोड़ा नीचे तक ले गया. करीब 200 किमी की ऊंचाई पर आने के बाद अंतरिक्ष यान ने निगरानी कैमरों से बुध ग्रह की एक श्वेत श्याम तस्वीर ली.
यह भी पढ़ें- फिलीपीन्स के राष्ट्रपति दुतेर्ते ने राजनीति से संन्यास की घोषणा की
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि इस तस्वीर से यह प्रदर्शित होता है कि बुध ग्रह पर जगह-जगह विशाल खड्ड हैं, जिनमें 166 किमी चौड़ा लेरमोनटोव क्रेटर (ज्वालामुखी विस्फोट से बना खड्ड) भी शामिल है.
(पीटीआई भाषा)