ETV Bharat / international

यूरोप में कुदरत का कहर: बाढ़ से 90 से अधिक लोगों की मौत, सैकड़ों लापता - यूरोप में कुदरत का कहर

पश्चिम जर्मनी और बेल्जियम के अनेक हिस्सों में बाढ़ का कहर जारी है. आज (शुक्रवार) बाढ़ से मरने वालों की संख्या 90 से अधिक हो गयी. वहीं लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

यूरोप
यूरोप
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 5:54 PM IST

बर्लिन : पश्चिम जर्मनी (West Germany) और बेल्जियम (belgium) के अनेक हिस्सों में विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 90 से अधिक हो गयी, वहीं सैकड़ों लापता लोगों की तलाश जारी (Search continues for missing people) है.

यूरोप में बाढ़ का कहर जारी

जर्मनी (germany) के रिनेलैंड-पलाटिनेट राज्य में अधिकारियों ने कहा कि वहां 50 लोगों की मृत्यु (50 people died) हो गयी, जिनमें नौ लोग दिव्यांग आश्रय केंद्र में रहने वाले थे.

पढ़ें- अफगानिस्तान: भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या

पड़ोस के उत्तर रिने-वेस्टफालिया राज्य के अधिकारियों ने मृतक संख्या 30 बताई है और चेतावनी जारी की है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है.

बेल्जियम के प्रसारणकर्ता कंपनी आरटीएफबी ने देश में कम से कम 12 लोगों की मौत की जानकारी दी है.

(एपी)

बर्लिन : पश्चिम जर्मनी (West Germany) और बेल्जियम (belgium) के अनेक हिस्सों में विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 90 से अधिक हो गयी, वहीं सैकड़ों लापता लोगों की तलाश जारी (Search continues for missing people) है.

यूरोप में बाढ़ का कहर जारी

जर्मनी (germany) के रिनेलैंड-पलाटिनेट राज्य में अधिकारियों ने कहा कि वहां 50 लोगों की मृत्यु (50 people died) हो गयी, जिनमें नौ लोग दिव्यांग आश्रय केंद्र में रहने वाले थे.

पढ़ें- अफगानिस्तान: भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या

पड़ोस के उत्तर रिने-वेस्टफालिया राज्य के अधिकारियों ने मृतक संख्या 30 बताई है और चेतावनी जारी की है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है.

बेल्जियम के प्रसारणकर्ता कंपनी आरटीएफबी ने देश में कम से कम 12 लोगों की मौत की जानकारी दी है.

(एपी)

Last Updated : Jul 16, 2021, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.